अब समय हो गया है आपको देश दुनिया की 10 बड़ी खबरों के बारे में बताने का. गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने दुनिया भर की आंखों में नमी ला दी. पीएम मोदी नो ओसाका में देश विदेश के प्रतिनिधियों को संबोधित किया. क्रिकेट विश्वकप 2019 में भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दे दी है. देश दुनिया की 10 बढ़ी खबरों से रूबरू करवाने के लिए न्यूज स्टेट आपको दे रहा हैं Top -10 News. देश दुनिया की बड़ी खबरों को आप Top-10 News में देख सकते हैं.
नदी में तैरती बाप-बेटी की लाश की तस्वीर ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया, याद आया अलयान कुर्दी
लगभग 4 साल पहले साल 2015 में सीरियाई बच्चे अलयान कुर्दी की तस्वीर को तो शायद ही कोई भुला पाया हो. समंदर किनारे पड़ी उस बच्चे की लाश को देखकर पूरी दुनिया की आंखें भर आईं थी. एक बार फिर अमेरिका से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर दुनिया भर की आंखों में आंसू आ गए हैं. आगे पढ़ें
G-20 Summit: PM नरेंद्र मोदी ने ओसाका में बुलेट ट्रेन से लेकर मिशन चंद्रयान तक कहीं ये 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 समिट (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंच चुके हैं. वहां प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की. इस दौरान शिंजो आबे ने उन्हें जीत की बधाई दी. शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने ओसाका भारतीय समुदाय को संबोधित किया और उन्हें नए भारत के बारे में बताया. उन्होंने 10 बड़ी बातें कहीं जो इस प्रकार है. यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में हार की वजह से राहुल गांधी के दुख जताने के बाद कमलनाथ ने कह दी ये बड़ी बात
लोकसभा चुनाव में हार के बाद किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री या फिर किसी भी राज्य के अध्यक्ष के इस्तीफा न देने की वजह से दुखी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि, 'मैं इस हार के लिए जिम्मेदार हूं'. आगे पढ़ें
बालाकोट हमले पर पाक की नापाक हरकतों का खुलासा करने वाली इटली की पत्रकार ने लगाई गुहार
बालाकोट आतंकी हमले पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का खुलासा करने वाली इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मरीनो (Francesca Marino) वाराणसी पुलिस से काफी आहत है. पत्रकार फ्रांसेस्का मरीनो ने वाराणसी पुलिस को भ्रष्ट बताते हुए ट्वीट पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है, जिसका मोर्चा खुद कप्तान साहब संभाल रहे हैं. उन्होंने अपना फोन नंबर ट्वीट करते हुए एसएसपी से बात करने की गुजारिश कर दी. आगे पढ़ें
राहुल गांधी का उभरा दर्द: मुख्यमंत्रियों, महासचिवों और प्रदेशाध्यक्षों ने नहीं ली हार की जिम्मेदारी
राहुल गांधी के आवास पर लोकसभा चुनाव में हार को लेकर बैठक शुरू हुई है इस बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार को लेकर समीक्षा की जा रही है. बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि, 'मुझे इसी बात का दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की ज़िम्मेदारी लेकर इस्तीफा नही दिया.' आगे पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 11 छात्रों की मौत, 6 जख्मी
जम्मू-कश्मीर के मुगल रोड पर गुरुवार को एक भीषण हादसा हुआ है. जिसमें 11 छात्रों की मौत हो गई है और 6 जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसा राजौरी- पुंछ को कश्मीर घाटी के साथ जोड़ने वाले ऐतिहासिक मुगल रोड पर हुआ. जानकारी के अनुसार एक टेम्पो ट्रेवलर जो सुरनकोट से एक कंप्यूटर सेंटर के छात्रों को पिकनिक के लिए पीर की गली ले जा रहा था वो रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 11 छात्रों की मौत हो गई. आगे पढ़ें
Mumbai: रेप केस में अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ FIR दर्ज, जानें किस अभिनेत्री ने की शिकायत
मुंबई पुलिस ने अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है. बॉलीवुड की जानी-मानी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत की थी. इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आगे पढ़ें
PNB Scam: ब्रिटिश अदालत ने नीरव मोदी की हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई, जानें क्या है मामला
ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की हिरासत 25 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है. वह करीब दो अरब डॉलर की पीएनबी धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत में वांछित है. नीरव मोदी (48) को मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से वैंड्सवर्थ की एक जेल में बंद है. आगे पढ़ें
दुनिया के इस महान बल्लेबाज को पड़ा दिल का दौरा, ICU में कराए गए भर्ती
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेट खिलाड़ी सर एवर्टन वीक्स को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ा. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 94 साल के वीक्स को यहां के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत हालांकि ज्यादा खराब नहीं हैं और वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. वीक्स ने वेस्टइंडीजज के लिए 48 टेस्ट मैचों में 4,455 रन बनाए हैं. आगे पढ़ें
World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का तोड़ डाला ये रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेज 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले विराट को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 37 रन दूर थे. भारतीय टीम आज (गुरुवार) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में वेस्टइंडीज से भिड़ रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 19963 रन बना चुके थे. आगे पढ़ें