काले धन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने फर्जी कंपनियों से जुड़े करीब 1 लाख से अधिक डायरेक्टर्स की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री पहले ही 2 लाख से अधिक शेल कंपनियों की मान्यता रद्द कर चुकी है। इसके साथ ही बैंकों को इन कंपनियों के खातों को सतर्कता के साथ संचालित किए जाने का आदेश दिया गया है।
सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'मंत्रालय ने कंपनी एक्ट 2013 की धारा 162 (2) (ए) के तहत एक लाख छह हजार 578 डायरेक्टर्स को अयोग्य घोषित किए जाने का फैसला लिया है।'
Source : News Nation Bureau