पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में शानदार प्रदर्शन के बाद दक्षिणी राज्य कर्नाटक में चुनावी फतह के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से मदद मांगी है।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संघ परिवार की योजना को अंतिम रूप देने के लिए बी एस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के साथ आरएसएस के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
आरएसएस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'तीन मार्च को राज्य मुख्यालय में संघ परिवार की सालाना बैठक हुई। इस बैठक में बी एस येदियुरप्पा, अनंत कुमार और सदानंद गौड़ा समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संघ के अधिकारियों की बैठक हुई और पार्टी नेताओं ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए संघ की मदद मांगी।'
संघ ने हालांकि चुनाव में सीधे-सीधे पार्टी को मदद देने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को ऐसा करने की आजादी दिए जाने की बात कही।
उन्होंने कहा, 'संघ सीधे सीधे चुनाव में बीजेपी को मदद नहीं देगा लेकिन स्वयंसेवक चाहे तो वह किसी भी पार्टी की मदद कर सकते हैं। हालांकि यह साफ है कि वह बीजेपी के लिए ही काम करेंगे।'
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की राह मुश्किल करने के लिए ओबीसी और दलित वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए बीजेपी को सलाह दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम न तो ऐसी कोई सलाह देते हैं और नहीं बीजेपी ने ऐसा कुछ कहा है।'
तो फिर स्वयंसेवक किस तरह से बीजेपी की मदद करेंगे? इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका संगठन लोगों को सही उम्मीदवार के चयन के लिए बड़ी संख्या में वोट देने की अपील करेगा।
उन्होंने कहा, 'अगर लोकतंत्र को मजबूत करना है तो लोगों को बड़ी संख्या में सामने आकर वोट देना होगा। हमारे स्वयंसेवक ऐसा ही प्रचार करेंगे।'
इसके अलावा स्वयंसेवक बीजेपी की मदद करने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि उन्होंने स्वयंसेवकों की संख्या के बारे में बताने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जो संघ के स्वयंसेवक होने के साथ ही बीजेपी के नेता हैं, उन्होंने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में नागपुर में संघ मुख्यालय में हुई बैठक में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने संघ के नेताओं को इस बात का आश्वासन दिया था कि पार्टी कर्नाटक विधानसभा में जरूर जीतेगी।
और पढ़ें: कार्ति को राहत नहीं, तीन और दिनों के लिए बढ़ाई गई सीबीआई हिरासत
HIGHLIGHTS
- दक्षिणी राज्य कर्नाटक में चुनावी फतह के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से मदद मांगी है
- संघ परिवार की योजना को अंतिम रूप देने के लिए बी एस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के साथ आरएसएस के पदाधिकारियों की बैठक पूरी
Source : News Nation Bureau