आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी गरगर्मी बढ़ी हुई है. चुनावों में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनाव समिति की भी आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2021) के मद्देनजर बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हिस्सा ले सकते हैं. बैठक में आज पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 चुनावी राज्यों में उम्मीदवारों को लेकर मंथन होगा. जिसके बाद जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है.
आज शाह के आवास पर बंगाल के नेताओं की भी बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आज सुबह 11 बजे पश्चिम बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की भी बैठक होगी. बुधवार देर रात बंगाल के सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज बीजेपी पश्चिम बंगाल के लगभग 60 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है. पहले फेज में 30 सीटों पर मतदान हैं. सबकी निगाहें नंदीग्राम विधानसभा सीट पर है, जहां से ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में बीजेपी का रथी वहां कौन होगा इस पर निगाहें हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुवेंदु अधिकारी को बीजेपी ममता के खिलाफ उतार सकती है. हालांकि यहां चुनाव दूसरे फेज में है.
असम में 30 से 40 उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर
उधर, असम के लिए भी आज बीजेपी 30 से 40 उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगा सकती है. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर बुधवार शाम को एक संयुक्त बैठक हुई. जिसके बाद बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भी मंथन किया गया. शाह के आवास पर हुई बैठक में असम में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भी समझौता हुआ. बैठक में जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रंजीत दास, अगप के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, बीजेपी नेता व मंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे.
शुक्रवार को लिस्ट जारी कर सकती है टीएमसी
उधर, माना जा रहा है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस भी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि ममता बनर्जी पिछले चुनावों की तरह इस बार भी टीएमसी के उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगी. टीएमसी के एक नेता की मानें तो 27 फरवरी को मतदान की तारीखों की घोषणा से पहले टीएमसी ने उम्मीदवारों को लेकर मसौदा सूची तैयार कर ली थी. सभी 294 उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ ही की जा सकती है. इसके अलावा टीएमसी अपना चुनावी घोषणापत्र 9 मार्च को जारी कर सकती है.
पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर मतदान 8 चरणों में
- पहला चरण की वोटिंग- 27 मार्च
- दूसरा चरण की वोटिंग- 01 अप्रैल
- तीसरे चरण की वोटिंग- 06 अप्रैल
- चौथे चरण की वोटिंग- 10 अप्रैल
- पांचवें चरण की वोटिंग- 17 अप्रैल
- छठे चरण की वोटिंग- 22 अप्रैल
- सातवें चरण की वोटिंग- 26 अप्रैल
- अंतिम चरण की वोटिंग- 29 अप्रैल
असम में 126 सीटों पर मतदान 3 चरणों में
- पहला चरण की वोटिंग- 27 मार्च
- दूसरा चरण की वोटिंग- 01 अप्रैल
- तीसरे चरण की वोटिंग- 06 अप्रैल
सभी चुनावी राज्यों में मतगणना एक ही दिन होगी. असम और बंगाल समेत सभी 5 राज्यों में 2 मई को नतीजे आएंगे.
HIGHLIGHTS
- चुनावों के लिए उम्मीदवारों पर मंथन शुरू
- आज बीजेपी चुनाव समिति की होगी बैठक
- बंगाल और असम में तय होंगे उम्मीदवार
Source : News Nation Bureau