Advertisment

मुंबई भगदड़ दर्दनाक हादसे से लेकर पाकिस्तान को अफगानिस्तान की फटकार तक , जानें अबतक की 10 बड़ी खबरें

मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए भीषण भगदड़ के बाद यह सवाल उठने लगा है कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? जवाब में राजनीतिक दल और आम लोग पूरी घटना के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मुंबई भगदड़ दर्दनाक हादसे से लेकर पाकिस्तान को अफगानिस्तान की फटकार तक , जानें अबतक की 10 बड़ी खबरें

मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुई भीषण भगदड़ (फाइल फोटो)

Advertisment

मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए भीषण भगदड़ के बाद यह सवाल उठने लगा है कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? जवाब में राजनीतिक दल और आम लोग पूरी घटना के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

ऐसे में विपक्षी दल पूरी तरह से रेलवे को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, 'एमपी अरविंद सावंत ने 19 महीने पहले रेल मंत्री को पुल निर्माण के लिए पत्र लिखा, रेल लोगों के मरने का इंतज़ार करता रहा।'

Source : News Nation Bureau

PM modi Shiv Sena Railway pakistan jammu-kashmir afghanistan nirmala-sitaraman Reserve Bank Of India Maharashtra Cm Sh Hafiz Saeed Repo Rate CEO bollywood celebs High level investigation Mumbai Elphinstone Road stampede Abdullah Abdullah
Advertisment
Advertisment