संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के 39 ठिकानों पर हुई आयकर विभाग (आईटी) की छापेमारी का मुद्दा उठाया और वेल में आकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11:37 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
आईटी ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के जिन ठिकानों पर छापेमारी की है, उसमें बेंगलुरु का वह रिसॉर्ट भी शामिल है, जिसमें गुजरात कांग्रेस के विधायकों को रखा गया है। कांग्रेस ने कहा कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ओछी हरकत कर रही है।
Source : News Nation Bureau