भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार पैर पसार रहा है. तबलीगी जमात की वजह से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात की वजह से 14 राज्यों में कोरोना के 647 केस सामने आए हैं. अबतक भारत में कोरोना के 2301 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 56 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (lav agarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
लव अग्रवाल ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया,' कल से अबतक 336 कोरोन के नए केस आए हैं. कोरोना के कुल मामले 2301 पहुंच गया है. जिसमें 56 लोगों की मौत हो चुकी है.
तबलीगी जमात से जुड़े सैंकड़ों केस सामने आएं
उन्होंने आगे बताया कि अगर हम तबलीगी जमात से जुड़े केस को देखें तो पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में 647 मामले सामने आए हैं. अंडमान निकोबार, असम, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक ,महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और यूपी में तबलीगी जमात से जुड़े केस आए हैं.
If we look at cases related to Tableeghi Jamaat,in last 2 days around 647 confirmed cases related to it found in 14 states-Andaman & Nicobar, Assam, Delhi, Himachal, Haryana, J&K, Jharkhand, Karnataka, Maharashtra, Rajasthan, Tamil Nadu, Telangana, Uttarakhand & UP: Lav Aggarwal pic.twitter.com/clXPB28rGk
— ANI (@ANI) April 3, 2020
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डॉक्टर्स और नर्स के सा हो रहे दुर्व्यवहार पर चिंता व्यक्त की
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मरीजों और उनके परिवारों से अपील की है कि वे डॉक्टरों की राह में कोई बाधा न खड़ी करें. वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. उन्होंने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार पर भी चिंता व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें:SC ने पलायन से जुड़ी PIL को किया खारिज, कहा- देश में लाखों विचार हैं, हम सब नहीं सुन सकते
गृहमंत्रालय का आदेश सभी स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाए सुरक्षा
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले को लेकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्य सरकारों को खत लिखा है.
There were seven helpline numbers in the control room of the Union Home Ministry. Now, we have introduced two more helpline numbers - 1930 (all India tollfree number) & 1944 (dedicated to Northeast): Punya Salila Srivastava, Joint Secretary, Home Ministry #CoronavirusLockdown https://t.co/sq4eoe9Rwm
— ANI (@ANI) April 3, 2020
इसे भी पढ़ें:कोरोना की जंग में जल्द होगी जीत, पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को वैक्सीन को लेकर मिली सफलता
गृहमंत्रालय ने दो और हेल्पलाइन नंबर शुरू किए
उन्होंने आगे बताया गृहमंत्रालय के नियंत्रण कक्ष में सात हेल्पलाइन नंबर है. अब हमने दो और हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं. 1930 जो पूरे देश भर के लिए टोल फ्री नंबर होगा. जबकि 1944 को नार्थ ईस्ट के लिए शुरू किया गया है.
Source : News Nation Bureau