Advertisment

जीएसटी: सालाना 20 लाख से कम टर्नओवर वाले कारोबारी को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

रेवेन्यू सक्रेटरी हसमुख अधिया ने कहा है कि सालाना 20 लाख से कम का करोबार करना वाले व्यापारियों को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जीएसटी: सालाना 20 लाख से कम टर्नओवर वाले कारोबारी को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
Advertisment

रेवेन्यू सक्रेटरी हसमुख अधिया ने कहा है कि सालाना 20 लाख से कम का करोबार करना वाले व्यापारियों को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

खबर आ रही थी कि ऐसे व्यापारी जो जीसटी सा बाहर रखे गए सामानों के व्यापार में हैं या फिर जिनकी सालाना आय 20 लाख से कम है और वो एक राज्य से दूसरे राज्य में व्यापार नहीं कर रहे हैं उन्हें जीएसटी की व्यवस्था से छूट दी गई है।

रेवेन्यू सक्रेटरी हसमुख अधिया ने साफ किया है, '20 लाख से कम का करोबार करना वालले व्यापारियों को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।'

देश भर में कारोबारियों के लिए सरकार ने gst.gov.in पोर्टल बनाया है। यह 25 जून ससे काम कर रहा है और इसके जरिए भेजे गए जीएसटीएन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

और पढ़ें: चीन को भारत ने किया बेनकाब, पीएम मोदी-जिनपिंग की बैठक नहीं थी तय

रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर cbecmitra.helpdesk@gst.gov.in पर व्यापारी अपनी सारी डिटेल्स भेज सकते हैं या फिर जीएसटी हेल्पलाइन नंबर 1800-1200-232 पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं।

और पढ़ें: WB: बशीरहाट में तनाव, बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

Source : News Nation Bureau

GST GST Registration
Advertisment
Advertisment
Advertisment