Advertisment

India Pakistan Tension: इन चार रास्तों से भारत में घुसते थे बालाकोट में ट्रेन्ड आतंकी

आतंकवादी, हमलों को अंजाम देने के लिए जम्मू - कश्मीर में घुसपैठ करने में चार मुख्य रास्तों का इस्तेमाल करते थे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
India Pakistan Tension: इन चार रास्तों से भारत में घुसते थे बालाकोट में ट्रेन्ड आतंकी

भारत में धुसने के इन रास्तों का इस्तेमाल करते थे आतंकी

Advertisment

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों में ट्रेन्ड जैश -ए- मोहम्मद के आतंकवादी, हमलों को अंजाम देने के लिए जम्मू - कश्मीर में घुसपैठ करने में चार मुख्य रास्तों का इस्तेमाल करते थे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के बम गिराए थे. एहतियाती कदम उठाते हुए यह कार्रवाई की गई थी. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) की नीलम घाटी में स्थित केल का इस्तेमाल उन आतंकवादियों के लांचिंग प्वाइंट (Training camps) के रूप में किया जाता था जो जम्मू कश्मीर में घुसपैठ किया करते थे.

यह भी पढ़ें: India Pakistan Tension: रोका गया पाक की तरफ जाने वाली सतलुज नदी का पानी

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि भारत में घुसने के लिए जैश के आतंकी घुसपैठ के जिन रास्तों का अक्सर इस्तेमाल करते थे उनमें कुपवाड़ा जिले में बालाकोट - केल - दूधनियाल, कुपवाड़ा के मगाम जंगल में बालाकोट - केल - कैंथावली, कुपवाड़ा में बालाकोट - लोलाब और कुपवाड़ा में बालाकोट - केल- काचमा - क्रालपोरा शामिल थे. जैश के आतंकी विभिन्न तरह के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरे करते थे, जैसे कि तीन महीने का एडवांस कॉम्बैट कोर्स (दौरा -ए -खास), एडवांस आर्म्ड ट्रेनिंग कोर्स (दौरा -अल -राद) और रिफ्रेशर कोर्स. बालाकोट में आतंकवादियों को एके 47, पीका, एलएमजी, रॉकेट लांचर, यूबीजीएल और ग्रेनेड जैसे हथियार चलाना सिखाया जाता था. संदेह है कि यह शिविर मदरसा आयेशा सादिक की आड़ में चल रहा था.

अधिकारी ने बताया कि हथियारों के संचालन में बुनियादी प्रशिक्षण के अलावा आतंकवादियों को जंगल में जीवित रहने, घात लगा कर हमला करने, संचार, जीपीएस, नक्शा पढ़ना आदि की भी जानकारी दी जाती थी. इन आतंकवादियों को तैराकी, तलावरबाजी और घुड़सवारी का भी प्रशिक्षण दिया जाता था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि के दौरान इंडियन एयरलाइंस की उड़ान (IC - 814) को अगवा कर जैश द्वारा कंधार ले जाए जाने की घटना जैसा वीडियो दिखा कर आतंकियों को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया जाता था। उन्हें मुसलमानों के खिलाफ कथित अत्याचार, गोधरा बाद के दंगों पर 'हां मैंने देखा है गुजरात का मंजर' नाम का वीडियो और बाबरी मस्जिद ढहाने जाने से जुड़े भाषणों का वीडियो दिखाया जाता था.

यह भी पढ़ें: India Pakistan Tension : NSA अजित डोवाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो से बात की, जैश पर कार्रवाई में साथ का वादा

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुन्हार नदी के तट पर स्थित शिविर का इस्तेमाल एक अन्य आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन भी करता था. सूत्रों ने बताया कि शिविर में कम से कम 325 आतंकवादी और 25 से 27 प्रशिक्षक मौजूद थे. जैश का यह सबसे बड़ा शिविर था. जैश ने ही 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. सूत्रों ने बताया कि शिविर में वहां रहने वालों को नदी में भी प्रशिक्षित किया जाता था.

सूत्रों ने बताया कि बालाकोट कस्बे से करीब 20 किमी दूर यह जैश और अन्य आतंकी संगठनों का एक अहम प्रशिक्षण केंद्र था. वहां नये लड़ाकों को प्रशिक्षण देने के लिए कई भवन थे. जैश के संस्थापक और आतंकी सरगना मसूद अजहर तथा अन्य आतंकवादी नेताओं ने कई मौकों पर वहां कई भड़काऊ भाषण दिए थे.

Source : News Nation Bureau

India Pakistan Border India Pakistan War india pak india pakistan latest news indo - pak war 2019 india pakistan relations 2019
Advertisment
Advertisment