दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की मार से जारी है। इसका सीधा असर रेल और विमान सेवाओं पर पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण आज भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं उड़ानों पर भी कोहरे का असर पड़ा है।
घने कोहरे के कारण अब तक 90 ट्रेन देरी से चल रही हैं, 28 के समय में बदलाव किया गया है और 4 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स लेट हो जाने के कारण यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिसंबर से शुरू हुए इस कोहरे से राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत के लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। उड़ान में देरी के कारण 4 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है।