मुबंई के मरीन ड्राइव में 26/11 हमले की आठवीं बरसी पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस, गर्वनर और शिवसेना प्रमुख उधव ठाकरे ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज यानि 26 नवंबर को हमले को आठ साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी शहादत देने वालों की यादें देशवासियों के जहन में जिंदा है।
ये भी पढ़ें, 26/11 आतंकी हमले की 8वीं बरसी आज: जानिए मुंबई हमले की हर वो बात, जो याद दिलाती है तबके हालात
26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले ने किसी मां से उसका बेटा छीना, तो किसी बेटे के सिर से पिता का साया। 72 घंटों तक मुंबई को बंधक बनाने वाले इन आतंकियों ने हमले में करीब 166 लोगों की जानें ली और सैकड़ों लोगों को घायल कर दिया था।
ये भी पढ़ें, जानें कैसे दही बड़े बेचने वाले का लड़का बना आतंक का चेहरा
गौरतलब है कि हमला करने वाले अजमल आमिर कसाब को 21 नवंबर 2012 को पुणे की यरवदा जेल में फांसी की सजा दी गई थी।
Source : News Nation Bureau