Advertisment

राज्यसभा में अल्‍पमत के बावजूद मोदी सरकार ने पारित करा लिया इतने विधेयक

राज्यसभा (Rajya Sabha) में पीएम मोदी के नेतृत्‍व वाले एनडीए सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके बावजूद

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
राज्यसभा में अल्‍पमत के बावजूद मोदी सरकार ने पारित करा लिया इतने विधेयक

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

राज्यसभा (Rajya Sabha) में पीएम मोदी के नेतृत्‍व वाले एनडीए सरकार के पास बहुमत नहीं है. इसके बावजूद अपनी बेहतर रणनीति और विपक्ष में एकता नहीं होने की वजह से मोदी सरकार ने आरटीआई विधेयक समेत 15 विधेयक पारित करा लिया. विपक्ष का आरोप है कि इनमें से 14 विधेयक ऐसे थे, जो किसी संसदीय समिति के पास नहीं भेजे गए. मोदी सरकार की रणनीति को देखते हुए यह उम्‍मीद की जा रही है कि आज यानी मंगलवार को उच्‍च सदन में पेश तीन तलाक बिल (triple talaq bill) भी आसानी से पास हो जाएगा.

राज्‍य सभा का गणित

राज्य सभा में कुल 241 सांसद हैं और किसी भी बिल को पास करवाने के लिए 121 वोट चाहिए. बीजेपी के 78 सांसद राज्यसभा (Rajya Sabha) में हैं तो वहीं अन्य NDA दलों की बात करें तो AIDMK 11, जेडीयू 6, शिवसेना 3, शिरोमणी अकाली दल 3 और निर्दलीय और नामांकित 12 सासंद हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को बड़ा झटका, सांसद संजय सिंह ने राज्‍यसभा और पार्टी से दिया इस्‍तीफा

इस तरह NDA के पक्ष में कुल 113 सांसदों का वोट तय माना जा रहा है लेकिन यह संख्या मेजोरिटी के 121 के मार्क से 8 कम है. ऐसे में अगर उसे बीजेडी के सात सांसद, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 6, वाईएसआर कांग्रेस के दो सांसदों का साथ मिलता है तो बिल के समर्थन में 128 वोट पड़ेंगे और बिल आसानी से पास हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Triple Talaq LIVE UPDATE : बिल का विरोध करेगी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी: विजय साईं रेड्डी

लोकसभा में प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में तटस्थ दलों टीआरएस, बीजद और वाईएसआर को अपने पाले में कर लिया है. इन दलों के मिलाकर 15 सांसद हैं. माना जा रहा है तीन तलाक पर भी टीआरएस और बीजद सरकार के पक्ष में वोट करेंगे.

यह भी पढ़ेंः तीन तलाक बिलः राज्‍यसभा में मोदी सरकार के सामने ये है चुनौती और बहुमत का गणित

वहीं कांग्रेस, तृणमूल और वामदलों के बीच सदन में कई मुद्दों पर तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. इससे सरकार का फायदा हो रहा है. मसलन, तीन तलाक बिल (triple talaq bill) को तृणमूल कांग्रेस चयन समिति को भेजने के पक्ष में तो है पर राज्य में सियासी नुकसान से बचने को वह इसके खिलाफ वोट नहीं करना चाहती.



rajya-sabha rajyasabha Sanjay Singh Triple Talaq triple talaq bill rajya sabha seats Rajya Sabha TV Saroj Pandey Triple Talaq Bill in Rajya Sabha rajya sabha live rajya sabha tv live triple talaq bill 2019 rstv live loksabha tv
Advertisment
Advertisment