सीपीआईएम ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

तीन तलाक पर दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) ने स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को 'मनमाना' व 'असंवैधानिक' करार दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सीपीआईएम ने तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)

Advertisment

तीन तलाक पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) ने स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को 'मनमाना' व 'असंवैधानिक' करार दिया है।

सीपीआईएम ने कहा कि वह दो के मुकाबले तीन मतों से दिए गए सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ के फैसले का विस्तृत अध्यन करने के बाद 'उचित प्रतिक्रिया' देगी।

इससे पहले तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद सभी पार्टी के नेताओं ने इसे स्वागतयोग्य कदम बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है।

तीन तलाक से पीड़ित शायरा बानो ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी। जिसपर 11 से 18 मई तक रोजाना सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के इस फैसले ने यह साफ कर दिया है कि पर्सनल लॉ, कानून के ऊपर नहीं है और इसे अनुच्छेद 13 के तहत लाया जा सकता है, जो अप्रासंगिक और बुनियादी अधिकारों के खिलाफ जाने वाले पर्सनल लॉ के मामलों में सुप्रीम कोर्ट को समीक्षा का अधिकार देता है।

और पढ़ें: तीन तलाक पर 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने अपने फैसले में क्या कहा? पढ़ें

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को 'मनमाना' व 'असंवैधानिक' करार दिया
  • पर्सनल लॉ, कानून के ऊपर नहीं है और इसे अनुच्छेद 13 के तहत लाया जा सकता है
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Muslim women CPI(M) Triple Talaq Muslim Personal Law
Advertisment
Advertisment
Advertisment