केन्द्र सरकार ने ट्रिपल तलाक के फैसले को सुचारु रूप से लागू कराने को लेकर सभी राज्यों को एक एडवाइजरी भेजने वाली है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ट्रिपल तलाक को 'निरर्थक, अवैध और असंवैधानिक' करार दिया है।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्थिति की निगरानी के लिए राज्यों को जल्द ही एक एडवाइजरी जारी की जाएगी।' प्रवक्ता ने बताया, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर आवश्यक कार्रवाई करने और इसे सुचारु रूप से लागू करने का निर्देश देगा।'
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बहुमत के फैसले द्वारा मुसलमानों के बीच होने वाली ट्रिपल तलाक की प्रथा को असंवैधानिक बताते हुए खत्म कर दिया है। कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को इस्लाम की मूल भावना के खिलाफ बताया।
और पढ़ें: 5 अलग-अलग धर्मो के जजों की पीठ, जिसने तीन तलाक पर दिया ऐतिहासिक फैसला
सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने इस ऐतिहासिक फैसले को सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राजनीतिक पार्टियों ने इसे एक स्वागतयोग्य कदम बताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया।
और पढ़ें: तीन तलाक पर अब क्या है कपिल सिब्बल का स्टैंड, जानें
HIGHLIGHTS
- सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को सुचारु रूप से लागू कराने के लिए गृह मंत्रालय जारी करेगा एडवाइजरी
- राज्यों में स्थितियों की निगरानी करने के लिए जारी की जाएगी एडवाइजरी
Source : News Nation Bureau