बिप्लब देब ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- लोकसभा चुनाव कौरवों और पांडवों के बीच लड़ाई

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब देब ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव भारत को बचाने की लड़ाई है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बिप्लब देब ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- लोकसभा चुनाव कौरवों और पांडवों के बीच लड़ाई

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब

Advertisment

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव कौरवों और पांडवों के बीच लड़ाई है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने विपक्ष को कौरव बताया. आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को घेरते हुए बिप्लब देब ने कहा, 'हमें भारत को कौरवों से बचाने के लिए लड़ना होगा. यह देश की जनता और विपक्ष के बीच लड़ाई है.' गणतंत्र बचाओ रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाएंगे. रैली में बिप्लब देब ने लोगों से मजबूर सरकार या मजबूत सरकार को चुनने की अपील की. विपक्ष पर निशाना साधते हुए बिप्लब देब ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते है. पुराने अनुभवों को हमने देखा है कि गठबंधन की सरकारीब अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाती.'

और पढ़ें: अयोध्‍या विवाद : SC में मोदी सरकार की अर्जी को किसी ने सराहा तो किसी ने कहा- राजनीति कर रही सरकार 

बंगाल में टीएमसी सरकार पर मुख्यमंत्री बिप्लब ने निशाना साधा. उन्होने कहा कि त्रिपुरा और बंगाल में समानताएं हैं. दोनों ही राज्यों ने कम्युनिस्ट के कुशासन से छुटकारा पाया. एक तरफ त्रिपुरा और दूसरी तरफ बंगाल को देखें. उन्होंने पश्चिम बंगाल में पिछले पंचायत चुनाव में हुई हिंसा का जिक्र किया उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा हुई थी जबकि त्रिपुरा में कोई हिंसक घटना सामने नहीं आई थी.

Source : News Nation Bureau

Tripura Biplab Deb
Advertisment
Advertisment
Advertisment