त्रिपुरा में जीत के बाद अमित शाह का तंज, लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए 'राइट' नहीं

त्रिपुरा चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि लेफ्ट (वामपंथी पार्टियां) भारत के किसी हिस्से के लिए राइट (सही) नहीं है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
त्रिपुरा में जीत के बाद अमित शाह का तंज, लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए 'राइट' नहीं

त्रिपुरा में मिली जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह (फोटो: @AmitShah)

Advertisment

त्रिपुरा चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि लेफ्ट (वामपंथी पार्टियां) भारत के किसी हिस्से के लिए राइट (सही) नहीं है।

त्रिपुरा में 1993 से सत्ता पर काबिज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) को हराने के बाद बीजेपी पहली बार सरकार बनाने जा रही है और इसी जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेस कर यह बात कही।

अमित शाह ने कहा, 'जहां तक लेफ्ट का सवाल है यह साबित हो गया है कि लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए राइट नहीं है।'

अमित शाह ने शनिवार को कहा कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति की जीत है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जब तक बीजेपी पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल में सत्ता में नहीं आती है तब तक पार्टी का स्वर्ण युग नहीं शुरू होगा।

उन्होंने आने वाले कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी की जीत के लिए अतिआत्मविश्वास दिखाया है जहां अभी कांग्रेस सत्ता में है।

शाह ने कहा कि जनता ने पूर्वोत्तर से कांग्रेस को बाहर निकाला है, त्रिपुरा और नागालैंड में कांग्रेस को 0 सीटें मिली हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भी यही होगा।

इसके अलावा शाह ने ट्वीट कर कहा, 'मैं त्रिपुरा के भाई-बहनों को भाजपा को विशाल समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह मोदी के विकास की राजनीति और भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता की जीत है।'

अमित शाह ने कहा, 'मैं सभी कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं की हम हमारे नेता के रास्ते पर चलते रहे, देश की जनता मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ने को तैयार है।'

और पढ़ें: त्रिपुरा जीत पर पीएम का पार्टी को संदेश, कहा- कांग्रेस कल्चर से बचें

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah Tripura Tripura election Tripura Election Result CPM Left Congresss tripura assembly election result
Advertisment
Advertisment
Advertisment