भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने त्रिपुरा में दो पत्रकारों शांतनु भौमिक और सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
शनिवार को संबित पात्रा दो दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंचे हैं, जहां वो राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे।
बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पात्रा ने कहा,' पत्रकारों की हत्या मामले में माणिक सरकार के दोहरे मानक क्यों हैं समझ नहीं आता। गौरी लंकेश हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाले त्रिपुरा में दो पत्रकारों की हत्या पर क्यूं चुप्पी साधे हुए बैठे हैं। ऐसा इसलिए तो नहीं के इसमें इनका भी हाथ हैं।'
यह भी पढ़ें : केरल हदिया केस: सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी हदिया, बताएगी कैसे हुआ 'धर्मपरिवर्तन'
गौरतलब है कि त्रिपुरा में दो महीने में दो पत्रकारों की हत्या को लेकर सरकार को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि बीते 20 सितंबर को इंडीजिनस पीपुल्स फोरम ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडई में प्रदर्शन को कवर करने गए शांतनु भौमिक की हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में कमांडेंट तपन देबबर्मा को गिरफ्तार कर 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं राज्य सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि हत्या की जांच के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक डीआईजी, सदर्न रेंज अरिंदम नाथ की अध्यक्षता में तीन सदस्यों वाले एक विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया गया है।
और पढ़ें: NIA ने सौंपी सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट, 27 को पेश होगी हदिया
Source : News Nation Bureau