Advertisment

त्रिपुरा: पत्रकार हत्या के विरोध में अखबारों ने संपादकीय छोड़ा खाली

त्रिपुरा के बोधजंग नगर में 21 नवंबर को को झगड़े के दौरान पत्रकार की मौत के खिलाफ त्रिपुरा के कई अखबारों ने अपने संपादकीय की जगह को खाली रखा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
त्रिपुरा: पत्रकार हत्या के विरोध में अखबारों ने संपादकीय छोड़ा खाली
Advertisment

त्रिपुरा के बोधजंग नगर में 21 नवंबर को को झगड़े के दौरान पत्रकार की मौत के खिलाफ त्रिपुरा के कई अखबारों ने अपने संपादकीय की जगह को खाली रखा है।

मंगलवार (21 नवंबर) को झगड़े के दौरान त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने गोली चला दी, जिसमें एक पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, 'टीएसआर की दूसरी बटालियन कमांडेंट के अंगरक्षक तपन देबबर्मा ने गोली चला दी, जिससे सुदीप दत्ता भौमिक की मौके पर मौत हो गई।'

'स्यन्दन पत्रिका' और स्थानीय टेलीविजन चैनल 'वेनगार्ड' के रिपोर्टर भौमिक का शव पोस्टमार्टम के लिए गोविंद वल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाया गया।

इस घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी रिपोर्ट मांगी थी। जिसे राज्यपाल तथागत रॉय त्रिपुरा राज्य राइफल (टीएसआर) के जवान द्वारा मंगलवार को एक पत्रकार की हत्या की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बुधवार को सौंपी।

और पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर NHRC ने जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

इससे पहले भी 20 सितंबर को अगरतला से 35 किलोमीटर दूर स्थित मंडई में एक टेलीविजन पत्रकार 28 वर्षीय शांतनु भौमिक की कथित तौर पर एक पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी।

और पढ़ें: कांग्रेस-हार्दिक के बीच 'आरक्षण डील' पर उठे सवाल, BJP ने बताया मजाक

Source : News Nation Bureau

Tripura Newspapers Editorials Sudip Datta Bhowmik
Advertisment
Advertisment
Advertisment