राहुल गांधी के परिवारवाद के बयान पर TRS का पलटवार, बताया, 'सदी का सबसे बड़ा मजाक'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए पूछा था कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
राहुल गांधी के परिवारवाद के बयान पर TRS का पलटवार, बताया, 'सदी का सबसे बड़ा मजाक'

राहुल गांधी (File Photo)

Advertisment

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर परिवारवाद का आरोप लगाने के बाद अब तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने जवाब दिया है। टीआरएस के नेता के.टी रामा राव ने राहुल गांधी के आरोप को सदी का सबसे बड़ा मजाक बताया है।

के चंद्रशेखर राव के पुत्र रामा राव ने ट्विटर पर लिखा, 'राष्ट्रीय पार्टियों के तथाकथित राष्ट्रीय नेता जो अपने दम पर एक चुनाव तक नहीं जीत सकते, वे कहीं और जाकर दावा ठोकते हैं। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व परिवारवाद की बात कर रहा है, यह सदी का सबसे बड़ा मजाक है।'

दरअसल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए पूछा था कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, जीडीपी को संभालने की जगह मुद्दों से ध्यान भटका रही है सरकार

राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के परिवार उनके मंत्री, बेटे के टी रामा राव, बेटी एवं लोकसभा सदस्य के कविता, भतीजे एवं मंत्री हरीश राव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए पूछा कि छात्र एवं किसान तेलंगाना के निर्माण के लिए लड़े थे या एक परिवार के निर्माण के लिए।

यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रिज़वी का बयान, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए

राहुल ने कहा, 'क्या राज्य का गठन केवल चार लोगों के लिए किया गया था.' राहुल ने मुख्यमंत्री पर छात्रों, युवाओं, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को साथ न लेकर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल ठेकेदारों और खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है।'

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी शुक्रवार को राहुल गांधी के बयान और कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक वीडिया पर चुटकी ली। स्मृति ईरानी कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडिया ट्वीट किया जिसमें कांग्रेस के नेता को पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से राहुल गांधी के परिवारवाद के बयान पर बात करते सुना जा सकता है। स्म़िति ने इस वीडियो के साथ ट्विटर पर लिखा, 'परिवारवाद के बयान पर परिवारवाद के समर्थक क्या बोले, इस पर गहन मंथन'।

बाद में सिंघवी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी खुद अकाली दल और शिवसेना जैसी पार्टियों की सहयोगी है जो परिवारवाद के बड़े उदाहरण हैं।

यह भी पढ़ें: राखी सावंत के खिलाफ गैरजमानती वारंट, वाल्मिकी पर विवादित टिप्पणी का है आरोप

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने गुरुवार को के चंद्रशेखर राव पर परिवारवाद का आरोप लगाया था
  • चंद्रशेखर राव के बेटे ने किया पलटवार, राहुल के बयान को बताया मजाक
  • स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर ली चुटकी, सिंघवी बोले- बीजेपी करती रही है परिवारवाद का समर्थन

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi TRS Chandrasekhar Rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment