भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को बड़ा झटका लगा है. टीआरएस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता जी विवेकानंद ने बीजेपी का दामन थाम लगा है. इससे तेलंगामा में बीजेपी को मजबूती मिली है.
यह भी पढ़ेंः बौखलाए पाकिस्तान को भारत का जवाब-ये हमारा आंतरिक मामला है, दुनिया के सामने मुद्दा उठाना बंद करे
जी विवेकानंद को टीआरएस सुप्रीमो और सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपने पहले शासनकाल में सलाहकार नियुक्त किया था. हालांकि, हाल ही में लोकसभा चुनाव में उन्हें पेड्डापल्ली सीट से टिकट नहीं मिला था. माना जा रहा था कि टिकट न मिलने के कारण जी विवेकानंद काफी नाराज चल रहे थे. इस पर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ेंः अयोध्या केस में मुस्लिम पक्षकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने इस बड़ी मांग को ठुकराया
शुक्रवार को जी विवेकानंद भाजपा में शामिल हो गए. दिल्ली में तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लक्ष्मण और गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने उन्हें सदस्यता दिलाई है.