पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर जानलेवा हमले को लेकर भारत में सियासत गरमा रही है.. भाजपा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी पर पीएम मोदी के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि, रविवार को राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की थी, जिसपर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल के बयान को भ्रामक बताया था.
मालवीय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, तीसरी बार असफल राहुल गांधी ने अक्सर प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ हिंसा को प्रोत्साहित और उचित ठहराया है. भारत यह कैसे भूल सकता है कि, कैसे कांग्रेस के अधीन पंजाब पुलिस ने जानबूझकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया था, जब उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर फंसा रह गया था.
जाति को दरार पैदा करने के लिए किया गया इस्तेमाल: मालवीय
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा की तुलना करते हुए, मालवीय ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 'लोकतंत्र खतरे में है' विषय उसी तरह है, जैसे यहां भारत में विपक्ष का मुद्दा 'संविधान को बचाना है' था.
मालवीय ने कांग्रेस नेता की कुछ पिछले कमेंट भी पोस्ट किए हैं, जिसमें राहुल गांधी ने मोदी के खिलाफ उसी तरह की बयानबाजी की है, जैसे उन्हें "तानाशाह" कहना, जैसे डेमोक्रेट नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ट्रम्प के आलोचकों के लिए कहते हैं.
उन्होंने कहा कि, अमेरिका में नस्लवाद की तरह ही भारतीय समाज में जाति को दरार पैदा करने के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया. विपक्ष ने विरोधियों को तानाशाह करार दिया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau