बापू की जगह मोदी की तस्वीर पर गांधी के पोते ने जताई नाराजगी

खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली डायरी व कैलेंडर के प्रकाशन पर महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी ने शुक्रवार को नाराजगी जताई और आयोग को भंग करने की मांग की।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
बापू की जगह मोदी की तस्वीर पर गांधी के पोते ने जताई नाराजगी

तुषार गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली डायरी व कैलेंडर के प्रकाशन पर महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी ने शुक्रवार को नाराजगी जताई और आयोग को भंग करने की मांग की।

केवीआईसी के कैलेंडर व डायरी के कवर पेज पर एक साधारण चरखे पर खादी बुनते महात्मा गांधी की चिर-परिचित तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर आने के बाद विवाद गहरा गया है।

तुषार गांधी ने कहा कि यह कदम महात्मा की विरासत को छीनने का प्रयास है और उन्होंने केवीआईसी को भंग करने की मांग की। 

उन्होंने कहा, 'बात केवल तस्वीर की नहीं है। यह मायने नहीं रखता कि वे कितना बहाना बनाते हैं, वे गांधीवादी विचारधारा में यकीन ही नहीं करते। इसलिए सत्यनिष्ठा बरतने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यह बस महात्मा गांधी की विरासत को छीनने का एक निराशाजनक प्रयास है।' तुषार ने केवीआईसी पर खादी को एक बेबस कपड़े में तब्दील करने का आरोप लगाया।

उन्होंने इससे पहले ट्वीट कर कहा, 'केवीआईसी के कैलेंडर व डायरी से बापू की तस्वीर को लाखों रुपये के सूट पसंद करने वाले प्रधानमंत्री से बदल देना मंत्रालय का एक कपटपूर्ण कृत्य है।'

HIGHLIGHTS

  • महात्मा गांधी के परपौत्र तुषार गांधी ने खादी ग्रामोद्योग आयोग को भंग करने की मांग की
  • गांधी ने कहा केवीआईसी के कैलेंडर से बापू की तस्वीर हटाना कपटपूर्ण कार्य है

Source : News State Buraeu

Tushar Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment