गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर केरल की राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप की यूनिट स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में 13 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता से लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह घटना पर नजर बनाए हुए है।
राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि तूतीकोरिन में प्रदर्शन के दौरान हुई लोगों की मौत से आहत हूं।
और पढ़ें: परमेश्वर का आरोप, कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम से की छेड़छाड़
उन्होंने कहा कि पीएम भी इस स्थिति को लेकर चिंता में है। हमारी सहानुभूति तूतीकरिन के लोगों के साथ है।
इससे पहले तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तूतिकोरिन में वेदांता के यूनिट स्टरलाइट कॉपर प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह टीएनपीसीबी ने को प्लांट से पॉवर डिस्कनेक्ट कर दिया है।
और पढ़ें: दलित होने की वजह से नहीं मिला कर्नाटक में डिप्टी सीएम का पद: जी परमेश्वर
Source : News Nation Bureau