Advertisment

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में एक महिला समेत 12 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में एक महिला समेत 12 नक्सली गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को फोन पर बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नौ स्थायी वारंटी नक्सलियों समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की 22 तारीख को भैरमगढ़ थाने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को ईतामपारा, उसपरी, बिरियाभूमि और डालेर गांव की ओर रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर फरार नौ स्थाई वारंटी नक्सली समेत 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: आरटीआई में खुलासा, दिल्ली में हर रोज होती है 11 महिलाएं गायब

उन्होंने बताया कि पकड़े गए नौ स्थाई वारंटी नक्सलियों के खिलाफ भैरमगढ़ थाने में 66 स्थाई वारंट लंबित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली सीताराम हेमला के खिलाफ 36 वारंट और नक्सली भीमा अतरा के खिलाफ 12 वारंट हैं।

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर पुलिस दल पर हमला करने, नक्सलियों के लिए पोस्टर बैनर लगाने तथा बारूदी सुरंग बिछाने की घटना में शामिल होने के आरोप हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में दो दिसंबर से आठ दिसंबर के बीच नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा की है।

नक्सल सप्ताह को देखते हुए क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: धरती के घूमने की गति हुई धीमी, 2018 में दुनिया का होगा विनाश

Source : News Nation Bureau

Bijapur Chhattisagrh Twelve Naxals held
Advertisment
Advertisment