अमेरिका की सोशल नेटवर्क कंपनी ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा दिखाने के मामले में भारत सरकार से माफी मांग ली है. ट्विटर की इस हिमाकत पर भारत सरकार ने काफी सख्ती दिखाते हुए ट्विटर को चिट्ठी भेजकर नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें- छत फाड़कर घर में आ गिरी ऐसी चीज, रातों-रात 10 करोड़ रुपये का मालिक बन गया शख्स
बता दें कि ट्विटर ने पिछले महीने अक्टूबर में जम्मू कश्मीर के लेह को एक मैप में चीन का हिस्सा दिखाया था. जिसके बाद सरकार ने ट्विटर को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. भारत सरकार ट्विटर की इस हिमाकत को 'देश की संप्रभु संसद की इच्छाशक्ति को नीचा दिखाने के लिए जान-बूझकर की गई कोशिश' के रूप में देख रहा था.
ये भी पढ़ें- बचुदादा के ढाबे से कोई भूखा नहीं लौटता, पैसे न हों तो फ्री में खिलाते हैं खाना
हालांकि, ट्विटर ने समय रहते देश के संसदीय पैनल को लिखित में माफीनामा भेज दिया है, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी कर रही हैं. उन्होंने अपने माफीनामे में ये भी आश्वासन दिया है कि वे 30 नवंबर तक सब कुछ ठीक कर देंगे.
Source : News Nation Bureau