ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर बापू का खास इमोजी बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च किया, जिसमें राष्ट्रपिता गांधी का एक कैरिकेचर है. ट्विटर इंडिया ने जारी बयान में कहा, 'भारत और दुनियाभर के यूजर्स हैशटैगगांधीजयंती, हैशटैगएमकेगांधी, हैशटैगबापूएट150, हैशटैगमहात्मागांधी, हैशटैगमाईगांधीगिरी, हैशटैगमहात्माएट150, हैशटैगनेक्ससऑफगुड टाइप करके इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं.'
यह इमोजी आठ अक्टूबर तक एक्टिवेट रहेंगे। यह ट्विटर और ट्विटर लाइट दोनों पर मौजूद हैं.
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उन्हें याद कर नमन किया. कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'गांधी जयंती के अवसर पर बापू को श्रद्धांजलि. गांधीजी का जीवन शांति, भाईचारा और सद्भाव के आदशरें के प्रति समर्पित था.'
Source : IANS