डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण के दो मामलों में दोषी पाए जाने और 20 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद ट्विटर ने उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर राम रहीम के अकाउंट को जब खोजा गया तो उस पर यह संदेश आया कि 'भारत में गुरमीत राम रहीम के खाते पर रोक लगा दी गई है।'
ट्विटर ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि सेवा को सभी तक सब जगह पहुंचाया जाए, अगर हमें किसी अधिकृत संस्था से किसी के खिलाफ कोई वैध अनुरोध मिलता है तो, किसी देश में कुछ सामग्री पर समय समय पर रोक लगाई जा सकती है।'
ट्विटर के मुताबिक, अगर किसी यूजर ने टाइमलाइन या ट्विटर में कहीं और ग्रेडेड आउट यूजर को देखा तो उस खास अकाउंट को किसी देश विशेष में रोक दिया जाता है, इस मामले में देश भारत है।
और पढ़ें: दार्जिलिंग हिंसा मामले में 'भगोड़ा' जीजेएम प्रमुख गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी
Source : IANS