जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को एक आर्मी कर्नल की अपने ही हथियार का गलती से ट्रिगर दब जाने के कारण चली गोली से मौत हो गई। यह घटना शाम 4.20 मिनट की है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आर्टिलरी कोर के कर्नल जी.वी.महाडिक की अनंतनाग जिले के खुन्द्रो में यात्रा के दौरान निजी हथियार से गोली चलने से मौत हो गई। महाडिक कोर के स्थानीय मुख्यालय में तैनात थे।'
जानकारी के मुताबिक जीप में जा रहे महाडिक के निजी हथियार का ट्रिगर दुर्घटनावश दब गया और उससे निकली गोली कर्नल के शरीर में जा घुसी।
वहीं उत्तर प्रदेश के इटावा में कार में आग लगने से इम्फाल में पदस्थापित लेफ्टिनेंट राहुल कुमार की मौत हो गई। उनके साथ मौजूद परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 16000 पेड़ काटने के फैसले पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक
Source : News Nation Bureau