Karnataka Political Crisis: कर्नाटक में 2 और कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा

सरकार को समर्थन दे रहे 2 निर्दलीय विधायक भी सरकार के पाले से पहले ही निकल चुके हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
PM मोदी का इसरो जाना वैज्ञानिकों के लिए था अपशगुन: एचडी कुमार स्वामी

एचडी कुमार स्वामी (फाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटक में राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है. JDS-कांग्रेस गठबंधन सरकार कितने दिन और चलेगी यह कहना मुश्किल है. पिछले कई दिनों से कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक जारी है इस बीच बुधवार को कांग्रेस के 2 और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इनको मिलाकर अब तक सत्ताधारी गठबंधन के कुल इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 16 तक जा पहुंची. सरकार को समर्थन दे रहे 2 निर्दलीय विधायक भी सरकार के पाले से पहले ही निकल चुके हैं. इस बीच बागी विधायकों को मनाने के लिए मुंबई पहुंचे कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को हिरासत में ले लिया गया. डी के शिवकुमार उस होटल के सामने धरना दे रहे थे जहां बागी विधायक ठहरे हुए हैं. उनके साथ कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा को भी हिरासत में लिया गया.

इन गिरफ्तारियों के बाद बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. थोड़ी देर बाद मुंबई पुलिस ने कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और अन्य कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया. पुलिस डी के शिवकुमार को हवाई अड्डे पर ले जा रही है. उन्हें जबरन बेंगलुरु वापस भेजा जा रहा है. देवड़ा के अलावा कर्नाटक के सीएम एच डी कुमार स्वामी ने भी मुंबई पुलिस पर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर खरीद-फरोख्त की आशंका जाहिर की. 

उधर, बागी विधायकों ने सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में एक याचिका दायर की है, जिसमें कहा है कि राज्य विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं. इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि 8 विधायकों के इस्तीफे नियमों के मुताबिक नहीं पाए गए हैं. उनका यह भी कहना था कि उन्होंने इन विधायकों को अपने सामने पेश होने का समय दिया है. उधर, बीजेपी ने राज्यपाल से एचडी कुमारस्वामी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी का कहना है कि इतने सारे विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार अल्पमत में आ गई है.

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक में जारी है सियासी घमासान
  • कांग्रेस के 2 और विधायकों ने दिया इस्तीफा
  • कांग्रेस ने BJP पर मशीनरी का दुरुपयोग का आरोप लगाया
Mumbai Police mumbai Karnataka DK Shivkumar Rebel Congress MLA Karnataka Political Drama 2 Congress MLA Resign
Advertisment
Advertisment
Advertisment