लोकसभा में पास हुए आयुष मंत्रालय के दो बिल, जानें इसके बारे में

लोकसभा में नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी बिल 2020 और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2020 को पास कर दिया गया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
लोकसभा में PM Modi की 10 सबसे बड़ी बातें, यहां जानिए

लोकसभा की कार्यवाही( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सोमवार को लोकसभा के मॉनसून सेशन में आयुष मंत्रालय के दो बिल सर्वसम्मित से पास कर दिए गए. लोकसभा में नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी बिल 2020 और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल 2020 को पास कर दिया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आयुष मंत्री श्रीपद नायक की अनुपस्थिति में दोनों बिल निचले सदन में पेश किए थे. बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. लोकसभा के इतिहास में पहली बार, मानसून सत्र के साथ सोमवार को शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने वाले सांसदों को अपनी सीटों पर बैठकर बोलने की अनुमति दी गई. कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए इस पहल को अमल में लाया गया. 

मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा

मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा. सांसदों को अपनी सीट पर बैठकर बोलने की अनुमति देते हुए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि इस मानसून सत्र में सभी सासंद पहले अपनी सीटों पर बिना खड़े हुए बोलेंगे. ऐसा कोविड -19 महामारी को देखते हुए किया जा रहा है. इससे पहले, सभी सांसद संसद में बोलने से पहले खड़े होते थे. यह आसन के प्रति सम्मान दर्शाने का प्रतीक है. इस बीच, स्पीकर ओम बिड़ला ने बताया कि यह इतिहास में पहली बार है जब निचले सदन की कार्यवाही के दौरान कई लोकसभा सदस्य राज्य सभा में बैठेंगे और उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा सदस्यों को लोकसभा में बैठने का मौका मिलेगा. कोविड-19 संकट के बीच असाधारण स्थितियों के कारण यह कदम उठाया गया है.

Source : News Nation Bureau

loksabha संसद लोकसभा monsoon-session parliament-session Ayush ministry आयुष
Advertisment
Advertisment
Advertisment