देश की बहस में 'चीन से दो-दो हाथ...पूरी दुनिया हिंद के साथ' मुद्दे पर ये निकला निष्कर्ष, देखें Video

LAC से साउथ चाइन सी तक चीन की घेराबंदी, जमीनखोर चीन को अब भारत करेगा जमींदोज़ मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan valley) में भारत-चीन (India-China) के बीच तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है. इसे लेकर दोनों देशों की ओर से जुबानी जंग भी जारी है. चीन से दो-दो हाथ...पूरी दुनिया हिंद के साथ, हिंद की हुंकार से हिल गया चीन, ड्रैगन को कुचलने का ग्लोबल प्लान तैयार, LAC से साउथ चाइन सी तक चीन की घेराबंदी, जमीनखोर चीन को अब भारत करेगा जमींदोज़ मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

    • जब पाकिस्तान से नहीं निपट सकते तो चीन से कैसे निपट सकते हैं : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
    • इंडिया में बैठकर बिजनेसमैन चाइना का काम कर रहे हैं : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
    • चाइना को सिर्फ पीएम मोदी ही मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
    • ये वक्त ऐसा- हम सारे भाई एकत्रित होकर चीन को जवाब देने की जरूरत है : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • ये वक्त आपस में लड़ने की जरूरत नहीं है : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • देश की पार्टियां चीन पर अलग-अलग मत रखती है : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • राहुल गांधी ने सिर्फ इतनी बात कही है कि पीएम मोदी देश को सच बताइये : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • देश का हर आदमी प्रधानमंत्री के साथ है : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • नेहरू की रवैये की वजह आज चीन आंख उठा कर देख रहा है : एसके बबली, बिजनौर से दर्शक
    • पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का मनोबल बढ़ा हुआ है : एसके बबली, बिजनौर से दर्शक
    • चीन दुनिया का दाऊद इब्राहिम है : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
    • हर मुल्क ये सोचना है कि चीन का बावपन उस पर कैसे रिएक्ट करेगा : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
    • चीन का वायरस इंडिया पहुंच गया, लेकिन बीजिंग नहीं पहुंचा : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
    • चाइना का 14 देशों से सीमा विवाद है : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
    • जिसे पता है कि चीन हिन्दुस्तान का दुश्मन है, लेकिन फिर भी वे वहां बिजनेस कर रहे हैं : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
    • चाइना 10 लाख मुसलमानों को जेल में बंद करके रखा है, इसके बाद भी भारतीय मुस्लिम चीन का विरोध नहीं कर रहा है : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा
    • इंडिया को भी चाइना के साथ बातचीत करके तनाव को खत्म करना चाहिए : आरजू काजमी, पाकिस्तान पत्रकार
    • मुझे नहीं लगता है कि चाइना को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत अपने पेट में लात नहीं मारेगा : आरजू काजमी, पाकिस्तान पत्रकार
    • आखिर इंडिया चाइना में स्ट्राइक क्यों नहीं कर रहा है : आरजू काजमी, पाकिस्तान पत्रकार
    • हमारी सेना ने चाइना को मुंहतोड़ जवाब दिया है : मौलाना साजिद रशीदी, मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष 
    • जैसे पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 और नोटबंदी के फैसले लिए हैं तो उसी तरह उन्हें चाइना के खिलाफ भी एक्शन लेना चाहिए : मौलाना साजिद रशीदी, मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष 
    • सबसे पहले सरकार समेत पूरा देश चाइना के सामानों को बहिष्कार कर दे : मौलाना साजिद रशीदी, मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • जब भारत आर्थिक चोट पहुंचाएगा तो चीन अपने आप घुंटने टेक देगा : मौलाना साजिद रशीदी, मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • अमेरिका में पिछले 15 दिनों से चाइना के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है : दीपक कनवारिया, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका 
    • चाइना को लेकर अमेरिका को भी इंडिया के साथ आना चाहिए : दीपक कनवारिया, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
    • डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सेना को इंडिया के समर्थन में तैयार रहने के लिए कहा है : दीपक कनवारिया, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
    • चाइना से जैसे विवाद शुरू हुआ सबसे पहले अमेरिका भारत के साथ खड़ा हो गया : दीपक कनवारिया, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
    • पीएम मोदी को छोड़कर इंडिया में कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं है जो चाइना को हैंडल कर सके : दीपक कनवारिया, राजनीतिक विश्लेषक, अमेरिका
    • सभी पार्टियों को पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करना चाहिए : दीपक चौहान, जयपुर से दर्शकचीन ऐसा देश है जिसने 1962 में चीनी-हिंदी भाई-भाई कहकर भारत के पीठ में छुरा घोपा था : दीपक चौहान, जयपुर से दर्शक
    • जब आपको पता है कि आल पार्टी मीटिंग हो गई तब सबकी ड्यूटी होती है कि मुंह बंद करके रहेंगे : तारेक फतह, लेखक और पत्रकार, कनाडा 
    • देश के अंदर अभी भी मुसलमानों को मारा जा रहा है : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • ये उल्टा हो रहा है कि सरकार के बजाए राहुल और सोनिया गांधी से सवाल पूछा जा रहा है : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • गलवान घाटी के अंदर क्या चीन नहीं है : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • चीन जो भी हमारे देश के अंदर कर रहा है उसके बारे में देशवासियों को पता होना चाहिए : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • आज भी देशवासी पीएम मोदी के साथ खड़ा है : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • हर नागरिक को सवाल करने का अधिकार है, मैं मोदी जी से भी सवाल कर सकता हूं उन्हें जवाब देना पडे़गा : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • चीन और पाकिस्तान के खिलाफ मैं पीएम मोदी के साथ हूं : मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
    • कोरोना को लेकर चाइना के खिलाफ पूरी दुनिया है ऐसे में चाइना ने काउंटर अटैक करने की कोशिश की है : प्रो राजीव रंजन, शंघाई विश्वविद्यालय ऑफ चाइना
    • चाइना सारी समस्याओं को दुनिया से डायवर्ट करने का प्रयास कर रहा है : प्रो राजीव रंजन, शंघाई विश्वविद्यालय ऑफ चाइना
    • चीन के लोग भी सरकार से प्रश्न कर रहे हैं कि आखिर हमारे शहीदों की लिस्ट कब जारी होगी : प्रो राजीव रंजन, शंघाई विश्वविद्यालय ऑफ चाइना
    • राहुल गांधी का बयान निश्चित रूप से गलत है, हमसबको एक साथ खड़े होकर चीन का जवाब देना चाहिए : डॉ. करुणा शंकर उपाध्याय, मुंबई से दर्शक
    • पीएम मोदी ने पहली बार चीन को चारों ओर से घेरा है: डॉ. करुणा शंकर उपाध्याय, मुंबई से दर्शक
    • चीन अब समझ जाएगा कि भारत के साथ अमेरिका को भी जवाब देना पड़ेगा : डॉ. करुणा शंकर उपाध्याय, मुंबई से दर्शक
    • ये समय देश के साथ रहने का है न कि सवाल करने का : धर्मवीर चौधरी, दरभंगा से दर्शक
    • आप मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध कर रहे हैं : धर्मवीर चौधरी, दरभंगा से दर्शक
    • देश रहेगा तभी आप रहेंगे, विरोध बाद में कर लीजिएगा : धर्मवीर चौधरी, दरभंगा से दर्शक

deepak-chaurasia deshkibahas china India China MaiBhiSainik
Advertisment
Advertisment
Advertisment