38 साल पहले भी तिहाड़ जेल में दो बलात्कारी रंगा और बिल्ला को हुई थी फांसी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में आज से 38 साल पहले भी दो बलात्कारियों को फांसी दी गई थी. दो दुर्दांत अपराधियों रंगा और बिल्ला को लगभग निर्भया जैसे ही बलात्कार और हत्या के बर्बर मामले में फांसी पर लटकाया गया था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Tihar Jail, Delhi

38 साल पहले भी तिहाड़ जेल में बलात्कारी रंगा और बिल्ला को हुई थी फांसी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में आज से 38 साल पहले भी दो बलात्कारियों को फांसी दी गई थी. दो दुर्दांत अपराधियों रंगा और बिल्ला को लगभग निर्भया जैसे ही बलात्कार और हत्या के बर्बर मामले में फांसी पर लटकाया गया था. दशकों बीत जाने के बाद भी रंगा और बिल्ला का नाम आज भी आतंक का पर्याय माना जाता है. ये साल 1978 की बात है. रंगा और बिल्ला ने दो बहन भाई का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था. अपहरण की यह घटना दिल्ली (Delhi) के बीचोंबीच हुई थी और दोनों अपराधियों ने इन दोनों बहन भाई को लिफ्ट देने के बहाने अगवा किया था. लेकिन जब रंगा बिल्ला को पता चला कि दोनों बहन भाई-गीता और संजय चोपड़ा एक नौसेना अधिकारी के बच्चे हैं तो वे दहशत में आ गए और उन्हें यातना देने के बाद उनकी हत्या कर दी. हत्या से पूर्व गीता के साथ बलात्कार किया गया था.

यह भी पढ़ें: पोस्टमॉर्टम के बाद यहां होगा निर्भया के गुनहगारों का अंतिम संस्कार

कुलजीत सिंह उर्फ रंगा खुश और जसबीर सिंह उर्फ बिल्ला को मौत की सजा सुनाई गई और घटना के चार साल बाद फांसी पर लटकाया गया. रंगा और बिल्ला को फांसी देने के लिए तिहाड़ प्रशासन ने फरीदकोट और मेरठ जेलों से क्रमश: दो जल्लादों फकीरा और कालू को बुलाया था. तिहाड़ जेल के पूर्व कानून अधिकारी सुनील गुप्ता और पत्रकार सुनेत्रा चौधरी द्वारा लिखी गई किताब ब्लैक वारंट में यह जानकारी दी गई है. फांसी दिए जाने से पहले रंगा बिल्ला को चाय दी गई थी और उनसे पूछा गया था कि क्या वे अपनी कोई वसीयत छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हेांने मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: निर्भया के दोषी विनय ने फांसी से पहले मांगी थी जान की भीख, कहा- मैं मरना नहीं चाहता

31 जनवरी 1982 को फांसी के दिन उनके चेहरों को ढक दिया गया और उनके गलों में फंदा डाल दिया गया. किताब में यह जानकारी दी गई है. पुस्तक के अनुसार, रंगा ने मरने से पहले 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' बोला, जबकि बिल्ला रो पड़ा. किताब में कहा गया है कि जल्लाद द्वारा लीवर खींचे जाने के करीब दो घंटे बाद उनके शवों की जांच करने वाले डाक्टरों ने पाया था कि रंगा की नब्ज चल रही थी. इसके बाद एक गार्ड को उस कुंए में उतारा गया जिसके उपर रंगा का शरीर झूल रहा था. गार्ड ने नीचे उतर कर रंगा के पैर खींचे थे. गुप्ता ने किताब में यह जानकारी दी है.

यह वीडियो देखें: 

Tihar jail Nirbhaya Case Nirbhaya Delhi Gangrape Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment