अमेरिका के मेरीलैंड हाई स्कूल में एक छात्र ने सुरक्षा अधिकारी से गोलीबारी के दौरान दो सहपाठियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मेरीलैंड के शेरिफ टिमॉथी कैमेरॉन ने स्कूल शुरू ही हुआ था जब छात्र ने एक छात्र और छात्रा पर गोली चला दी। गोली चलाने वाले छात्र की पहचान गुप्त रखी गई है। उसके गोली चलाते ही सुरक्षा अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश की।
तीनों छात्र गंभीर रुप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी को कोई चोट नहीं आई है और घटना के तुरंत बाद 1,600 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरक्षित निकाले गए छात्रों को उनके अभिभावक घर लेकर गए।
अबी तक ये साभ नहीं हो पाया है कि शूट करने वाला छात्र सुरक्षा अधिकारी की गोली से घायल हुआ या फिर किसी और तरीके से घायल हुआ।
छात्रों के बीच के संबंध और शूट करने वाले छात्र की मंशा अभी साफ नहीं हो पाई है।
कैमेरॉन ने कहा, 'आप की ट्रेनिंग होती है ऐसी घटनाओं में प्रतिक्रिया देने के लिये और ये उम्मीद होती है कि आप घायल न हों... ये आपके लिये एक बुरे सपने जैसा होता है।'
इसके पहले भी अमेरिका के फ्लोरिडा में शूटिंग हुई थी।
और पढ़ें: मोदी सरकार के मंत्री ने कहा, रोजगार पैदा करने का कोई लक्ष्य नहीं
Source : News Nation Bureau