भारतीय टीम ने प्रब सिमरन सिंह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्री लंकाई टीम को 144 रन से हराकर रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 एशिया कप अपने नाम कर लिया. यशस्वी जायसवाल के 85 रनों के बाद हर्ष त्यागी (38/6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को छठी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता है.
भारत ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 38.4 ओवर में 160 रन पर ढेर कर खिताब जीत लिया.
All over! INDIA U19 clinch the #AsiaCup with a dominating 144 runs win over Sri Lanka U19 in the final. India remained unbeaten in the tournament.
IND 303/3 in 50 overs
SL 160 all out in 38.4 overs pic.twitter.com/dizJDno2y9— BCCI (@BCCI) October 7, 2018
भारत की ओर से जयसवाल ने 113 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 37 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए.
अयुष बदोनी ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन की तूफानी पारी में दो चौके और पांच छक्के उड़ाए. वहीं देवदत्त पडिकल ने 31 रन का योदान दिया. श्रीलंका के लिए कालना परेरा, काल्हा सेनारत्ने और डुलित वेलालेग ने एक-एक विकेट चटकाए.
भारत से मिले, 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम नियमीत अंतराल पर विकेट गंवाने के चलते 38.4 ओवर में 160 रन तक ही पहुंच सकी.
श्रीलंका के लिए निशान मदुस्का ने 49, नवोद प्रणवितना ने 48 और प्रसिंदू सूर्यबांद्रा ने 31 रन बनाए.
और पढ़ें: वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने शतक के साथ लिया संन्यास
भारत की ओर से त्यागी ने 24 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा सिद्धार्थ देसाई ने 37 रन पर दो विकेट और मोहित जांगड़ा ने 18 रन पर एक विकेट हासिल किए.
त्यागी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच जबकि जयसवाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया.
फाइनल में भारतीय अंडर-19 टीम ने 3 विकेट पर 304 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद श्री लंकाई टीम को 38.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया.
कप्तान सिमरन सिंह ने 37 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन की नाबाद पारी खेली. आयुष बदोनी ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 110 रन की पार्टनरशिप की.
और पढ़ें: ISL 2018: Chennaian FC पर जीत के बाद बेंगलुरू से भिड़ेगी जमशेदपुर की टीम
श्रीलंकाई टीम के लिए नावोद परनाविथाना ने 48 और ओपनर निशान मदुश्का ने 49 रन बनाए. उनके अलावा सूरियाबंदारा ने 31 रन का योगदान दिया. भारत के युवा हर्ष त्यागी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 6 विकेट झटके. 18 वर्षीय सिद्धार्थ देसाई ने 2 विकेट अपने नाम किए.
भारत ने अंडर-19 एशिया कप 1989, 2003, 2013-14, 2016 में भी जीता था. इसके अलावा 2012 में उसे पाकिस्तान के साथ इस खिताब को शेयर करना पड़ा था. तब कुआलालंपुर में उन्मुक्त चंद की कप्तानी मे भारतीय टीम और पाकिस्तानी अंडर-19 टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला टाई रहा था.
इससे पहले हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय सीनियर टीम ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau