अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर हमला किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि वो 'गोरक्षक दल' को आतंकियों से लड़ने के लिए घाटी में क्यों नहीं भेज देते।
गौरतलब है कि सोमवार रात को अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस पर आतंकी हमला किया गया था। इस हमले में 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, वहीं 19 लोग ज़ख्मी हैं। मारे गए लोगों में 5 गुजरात से हैं जबकि दो लोग महाराष्ट्र से हैं।
ठाकरे ने कहा, 'बीजेपी हमेशा कहती है कि खेल, संस्कृति और इस तरह के तमाम मुद्दे को राजनीति से दूर रखें। लेकिन आज राजनीति और धर्म एक साथ आतंकी हमले के रुप में सामने आया है। क्या ऐसा समझा जाए कि अगर आतंकियों के झोले में हथियार के बदले गाय का मांस होता तो आज उनमें से कोई भी ज़िदा नहीं होता।'
आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा जारी, जम्मू से तीन हजार यात्रियों का जत्था रवाना
उन्होंने कहा, 'आज गोरक्षकों का मुद्दा बहुत तेज़ी से उठ रहा है, बीजेपी इन लोगों को आतंकियों से निपटने के लिए क्यों नहीं भेज देती।'
ज़ाहिर है शिवसेना एनडीए गठबंधन में शामिल है लेकिन कई मुद्दों को लेकर दोनों राजनीतिक दलों के बीच में मतभेद है।
अमरनाथ आतंकी हमला: शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पूछा-कहां है 56 इंच का सीना?
Source : News Nation Bureau