Advertisment

UGC ने JNU, BHU समेत 62 संस्थानों को दी पूर्ण स्वायत्तता

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने 62 उच्च शिक्षण संस्थानों को पूर्ण स्वायत्तता दी है। इनमें जेएनयू समेत बीएचयू, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और हैदराबाद यूनिवर्सिटी टेरी भी शामिल हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
UGC ने JNU, BHU समेत 62 संस्थानों को दी पूर्ण स्वायत्तता
Advertisment

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने 62 उच्च शिक्षण संस्थानों को पूर्ण स्वायत्तता दी है। इनमें जेएनयू समेत बीएचयू, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और हैदराबाद यूनिवर्सिटी टेरी भी शामिल हैं।

ये फैसला यूजीसी की बैठक में लिया गया जिसमें 5 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 21 राज्य स्तर के विश्वविद्यालय और 26 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा 10 कॉलेजों को भी स्वायत्तता दी गई है।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे चयनित संस्थान एशमिशन की प्रक्रिया, फीस, पाठ्यक्रम आदि तय सकेंगे।

उन्होंने कहा, 'आज का दिन भारत में उच्च शिक्षा के लिये ऐतिहासिक है। बेहतर संस्थानों को पूर्ण स्वायत्तता मिल सकेगी जिससे ये नए पाठ्यक्रम शुरू कर सकेंगे, नए विभाग, नए प्रोग्राम, ऑफ कैंपस शुरू कर सकेंगे, स्किल कोर्सेज़, रिसर्च पार्क, विदेशी फैकल्टी की नियुक्ति, ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग शुरू करने की आजादी होगी।'

उन्होंने कहा कि इससे ये दुनिया की टॉप 500 विश्वविद्यालयों से सहयोग भी ले सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'इन सबके लिये उन्हें रेग्युलेटर के पास अनुमति के लिये बार-बार नहीं आना होगा, क्योंकि उन्होंने गुणवत्ता को बनाए रखा है और 3.26 के बेंचमार्क और NAAC के स्तर को पार कर लिया है।'

और पढ़ें: नीतीश ने राज्य में तनाव पर बीजेपी को घेरा, LJP के बयान का किया समर्थन

जिन केंद्रीय विश्विद्यालयों को स्वायत्ता मिली है उनमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, बीएचयू, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद और तेलंगाना की इंग्लिश एंड फ़ॉरन लैंग्वेजेस विश्विद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

राज्य स्तर के विश्वविद्यालयों में जादवपुर यूनिवर्सिटी, आंध्रा यूनिवर्सिटी, अलगप्पा यूनिवर्सिटी, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, उत्कल यूनिवर्सिटी, करुक्षेत्र यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं।

सोनीपत स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी और गुजरात की पंडित दीन दयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को भी स्वायत्तता दी गई है।

और पढ़ें: राज्यसभा में हंगामे से नाराज़ नायडू ने रद्द किया सांसदों का डिनर

Source : News Nation Bureau

BHU JNU AMU UGC Autonomy educational institutes
Advertisment
Advertisment