जल्दी करें आधार से पैन को लिंक करने का आखिरी मौका

अगर आपने पैन कार्ड को अपने आधार से लिंक नहीं कराया तो बस 2 दिन ही बचे हैं इसके बाद आपका पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जल्दी करें आधार से पैन को लिंक करने का आखिरी मौका

31 अगस्त तक आधार को पैन से करें लिंक, नहीं बढ़ेगी समय सीमा - UIDAI

Advertisment

अगर आपने अब तक पैन कार्ड को आधार से लिंक लिंक नहीं कराया है तो यह आखिरी मौका है, इसके बाद आपका पैन कार्ड इनकम टॅक्स संबंधी कार्यों के लिए अमान्य हो जाएगा।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पैन को आधार से जोड़ने की निर्धारित समय सीमा को बढ़ाने से इनकार कर दिया है। 

पैन को आधार से लिंक करने के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख है।सरकार ने एक जुलाई से आयकर रिटर्न भरने के लिये पैन-आधार जोड़ने को अनिवार्य कर दिया है।

यूएडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने विकीलीक्स की आधार के डाटा से जुड़ी रिपोर्ट पर कहा,' आधार के बायोमेट्रिक सिस्टम का निर्माण भारत के अंदर ही हुआ है जिसको हैक करना मुश्किल है, और डाटा के लीक से जुड़ी ख़बरे पूरी तरह से अफवाह मात्र हैं।'

यह भी पढ़ें: विकीलीक्स ने रिपोर्ट में किया दावा, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA लगा चुकी है आधार डेटा में सेंध

यूएडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने गुरुवार को कहा कि आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंकिंग जोड़ने का आदेश पहले की तरह ही लागू रहेगा, साथ ही सभी सरकारी योजनाओं जिनमें सब्सिडी का लाभ मिलना है उसमें भी 12 अंकों का आधार नंबर लिंक करना अनिवार्य है।

पांडे ने कहा, 'हमें पूर्ण विश्वास है कि हम निजता के मौलिक अधिकार के परीक्षण पर पूरी तरह से पास हो जाएंगे।'

आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 30 करोड़ पैन कार्ड धारक हैं जबकि आधार नंबर करीब 115 करोड़ लोगों को जारी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: 31 अगस्त तक आधार को पैन से करें लिंक- UIDAI अध्यक्ष का बयान

Source : News Nation Bureau

UIDAI Aadhaar-Pan Link Linking Aadhaar with PAN
Advertisment
Advertisment
Advertisment