उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के राज्य मंत्रियों के लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। हालांकि पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय जल मंत्री उमा भारती को लाल बत्ती की संस्कृति से कोई ऐतराज नहीं है।
उमा भारती ने कहा कि मंत्री के किसी बैठक में देरी से पहुंचने पर फैसला नहीं लिए जाने की स्थिति में करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है। हालांकि उमा भारती ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी मंत्री को निजी कार्यक्रम में जाने के दौरान इन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने मंत्रियों के लाल बत्ती प्रयोग करने पर रोक लगा दी है।
पंजाब और उत्तर प्रदेश में लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के फैसले को उमा भारती ने कहा कि लाल बत्ती को प्रतिबंधित किए जाने का फैसला गलत है।
उन्होंने कहा, 'अगर कोई मंत्री अपने काम पर जा रहा है तो उसके पास लाल बत्ती होनी चाहिए। इसके लिए ट्रैफिक को भी रोका जाना चाहिए और अगर इस वजह से हवाई जहाज को भी 5-7 मिनट के लिए रोका जाता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।'
उमा भारती ने मंत्रियों और अधिकारियों के लाल बत्ती इस्तेमाल किए जाने के फैसले पर रोक लगाए जाने के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसले को लेकर कड़ी आलोचना की।
और पढ़ें: अमरिंदर सिंह कैबिनेट का बड़ा फैसला, लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे मंत्री, अधिकारी
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश और पंजाब में लाल बत्ती कल्चर को प्रतिबंधित किए जाने के फैसले का किया बचाव
- पंजाब और उत्तर प्रदेश में लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के फैसले को उमा भारती ने बताया गलत
Source : News State Buraeu