पुणे में देर रात बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मॉल की स्लैब गिरने से 7 मजदूरों की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाली के सहारे खड़े मजदूर काम कर रहे थे. अचानक ये लोहे की विशालकाय जाली काम कर रहे लगभग दर्जन भर मजदूरों पर आ गिरी. कुछ मजदूरों के शरीर में लोहे के सरिये घुस गए.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Pune Collapse

जिस स्लैब को बना रहे थे, वही काल बनकर आ गिरी मजदूरों पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पुणे के शास्त्री नगर के येरवडा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन मॉल की स्लैब गिरने से उसके नीचे दबकर 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. स्लैब की भारी-भरकम लोहे की सरियों में दबकर 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बचाव अभियान चलाकर चलाकर स्लैब के नीचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. हादसे में हताहत ज्यादातर मजदूर बिहार के रहने वाले थे.

घायलों में 3 की हालत गंभीर
पुणे के डिप्टी कमिश्नर रोहिदास पवार ने भी हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घायलों में से 3 गंभीर हैं. ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीरामे के मुताबिक ये हादसा येरवडा के शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था. अचानक पार्किंग में लोहे का भारी भरकम स्लैब गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये हादसा लोहे के स्लैब को डालने के दौरान हुआ. स्लैब डालने के लिए 16 एमएम के लोहे की वजनदार सरियों से विशालकाय जाली बनाई गई थी.

कुछ मजदूरों के शरीर में सरिया आर-पार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाली के सहारे खड़े मजदूर काम कर रहे थे. अचानक ये लोहे की विशालकाय जाली काम कर रहे लगभग दर्जन भर मजदूरों पर आ गिरी. कुछ मजदूरों के शरीर में लोहे के सरिये घुस गए. हादसे की जानकारी मजदूरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी. हादसे की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू किया. इलेक्ट्रिक कटर से सरियों को काटकर मजदूरों को बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल भेजा गया. अभी यह पता नहीं चल सका है कि स्लैब गिरी कैसे.

HIGHLIGHTS

  • पुणे के शास्त्री नगर के येरवडा में हुआ दर्दनाक हादसा
  • 16 एमएम सरियों का विशालकाय स्लैब गिर गया
  • हताहत मजदूरों में से ज्यादातर बिहार के रहने वाले
Bihar Accident Pune बिहार निर्माणाधीन इमारत मजदूर पुणे construction site Slab स्लैब गिरी
Advertisment
Advertisment
Advertisment