Advertisment

3 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स, दो हजार से अधिक चंदा पर लेने पर राजनीतिक पार्टियों को देना होगा हिसाब, जानें बजट 2017-18 की मुख्य बातें

अरुण जेटली ने बजट 2017 में कई प्रमुख सुधारों का जिक्र किया। जानिये वित्त मंत्री के भाषण के प्रमुख बातें

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
3 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स, दो हजार से अधिक चंदा पर लेने पर राजनीतिक पार्टियों को देना होगा हिसाब, जानें बजट 2017-18 की मुख्य बातें
Advertisment

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आम बजट पेश कर दिया है। अरुण जेटली ने बजट में कई प्रमुख सुधारों का जिक्र किया।  जहां एक ओर किसानों के लिए अपनी सरकार का पिटारा खोला है। तो दूसरी ओर रेलवे के लिए और स्वास्थ्य योजनाओं पर विशेष जोर दिया है। वहीं सबसे बड़ी राहत टैक्स दाताओं को मिली। अब 5 लाख तक के आय पर सिर्फ 5 प्रतिशत तक ही टैक्स चुकाना होगा तो जो पहले 10 प्रतिशत था।

ये हैं वित्त मंत्री के भाषण की प्रमुख बातें:

1- करदाताओं को 3 लाख तक की आमदनी तक नहीं देगा होगा कोई टैक्स

2- 5 लाख तक की आय पर सिर्फ 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा

3- राजनीतिक दल अब सिर्फ 2000 ही कैश ले सकती हैं, अब तक 20000 थी लिमिट

4- 3 लाख से अधिक में कैश लेनदेन नहीं, 3 लाख से ज्यादा डिजिटल लेनदेन होगा

5- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के लिए आवंटन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी करते हुए इसे 48 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है

6- किसान कर्ज पर ब्‍याज में कटौती, किसानों को लोन के लिए दस लाख करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया जाना मोदी सरकार का सबसे बड़ा सुधार: अरुण जेटली

7- 2022 तक 5 लाख लोगों को रोजगार दिया जायेंगे,भूमि अधिग्रहण का मुआवजा कर मुक्त हुआ

8- आईआरसीटीसी में ई-टिकट में सर्विस टैक्स नहीं लगेगा, नई मेट्रो रेल नीतियां लाई जाएगी

9- रेलवे सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ खर्च किए जायेंगे,3500 किलोमीटर नई रेल बिछाई जाएंगी

10- प्रमुख 500 स्टेशन दिव्यांगों के अनुकूल बनाये जायेंगे

11- 2020 तक मानव रहित क्रॉसिंग खत्म करने का दावा

12- पीपीपी मॉडल के तहत छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जायेंगे

13- डेयरी विकास के लिए 8000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया

यह भी पढ़ें- बजट 2017: अब IRCTC से रेलवे टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, मेट्रो के लिए नई नीति बनेगी

14- 2019 तक गांवों में रह रहे एक करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा (बीपीएल) से बाहर निकाले जाने का लक्ष्य तय किया है

15- भारत निर्माण उद्योग के मामले में दुनिया में छठे स्थान पर पहुंचा, पहले 9वें स्थान पर थे

16- इंफ्रास्टक्चर बढ़ाने के लिए 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपये

17- 2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे

18- वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार,बुजुर्गों के आधार कार्ड पर उनकी सेहत से संबंधित जानकारी होगी

19- महिला कल्याण के लिए 1.86 लाख करोड़ का फंड,प्रेग्नेंट महिलाओं के खाते में 6000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे

20- गुजरात और झारखंड में एम्स खोले जायेंगे, 2025 तक टीबी की मिटाने का संकल्प

यह भी पढ़ें- खेती-किसानी पर सौगातों की बरसात, मनरेगा को रिकॉर्ड 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन

Source : News Nation Bureau

Income Tax budget speech Arun Jaitley Finance Minister Arun Jaitely Budget 2017-18
Advertisment
Advertisment