किसानों को मोदी सरकार की सौगात, धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए धान की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
किसानों को मोदी सरकार की सौगात, धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए धान की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के लिए इस बड़े फैसले पर मंजूरी दी गई।

धान का समर्थन मूल्य अब 1,550 रुपये प्रति क्विंटल से 1,750 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा।

आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए मंजूरी दी।

इसमें धान (सामान्य) की एमएसपी 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,750 रुपये और ग्रेड-ए वैरायटी धान की एमएसपी को 160 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,750 रुपये की गई।

इससे पहले धान (सामान्य) की एमएसपी 1,550 रुपये और धान (ग्रेड-ए) की एमएसपी 1,750 रुपये प्रति क्विंटल थी।

2019 लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में किसानों के उभरे गुस्से और आंदोलन के बीच सरकार ने खरीफ की फसलों पर एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है।

बता दें कि पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक से आए 140 किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर एमएसपी बढ़ाने का आश्वासन दिया था।

पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में खरीफ फसलों का एमएसपी डेढ़ गुना करने को मंजूरी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा था कि इससे किसानों की आमदनी दोगुनी करने में बड़ी मदद मिलेगी।

और पढ़ें: सीएम केजरीवाल को राहत, SC ने कहा चुनी हुई सरकार सर्वोच्च

Source : News Nation Bureau

Modi Government farmers msp Union Cabinet Paddy MSP MSP of paddy
Advertisment
Advertisment
Advertisment