केंद्रीय कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने लंबे वक्त के बाद एक अच्छी खबर दी है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के सातवें वेतनमान के भत्तों पर लंबित सिफारिशों को मंजूरी दी है।
पिछले दो-तीन हफ्तों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कैबिनेट इस बिल को मंजूरी दे सकती है।
कैबिनेट के सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि कैबिनेट ने इन सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते को लेकर अशोक लवासा की अध्यक्षता में बनी समिति सातवें वेतन आयोग पर अपनी समीक्षा रिपोर्ट वित्त मंत्री अरुण जेटली को पहले ही दे दी थी।
सातवें वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के कुल 196 भत्तों में से 52 भत्ते खत्म करने की सलाह के साथ ही 36 छोटे भत्तों को बढ़ाने की बात कही थी। इन सिफारिशों के लागू होने के बाद करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।
और पढ़ें: ममता बोलीं, जीएसटी पर आयोजित संसद के कार्यक्रम में नहीं शामिल होगी टीएमसी
और पढ़ें: आजम खान का विवादित बयान, सेना पर लगाया रेप का आरोप
HIGHLIGHTS
- लवासा कमेटी की सिफारिशों को कैबिनेट ने दी मंजूरी
- वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दी जानकारी, भत्तों में होगी बढ़ोत्तरी
Source : News Nation Bureau