केंद्रीय पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनिल माधव दवे की गुरुवार को मौत हो गई। 61 वर्षीय दवे ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
अनिल माधव दवे के निधन के बाद देशभर में राष्ट्रीय ध्वज को उनके सम्मान में आधा झुकाया जाएगा।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान के तौर पर केंद्र सरकार ने आज दिल्ली सहित सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का फैसला किया है।'
दवे 2009 से राज्यसभा सांसद थे। उन्होंने 2016 में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली थी।
अनिल माधव दवे मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य थे। इनका जन्म उज्जैन (बड़नगर) में हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माधव दवे की मौत पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं कल (बुधवार) शाम माधव जी के साथ था और कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दे पर बात की थी। यह निजी क्षति है।'
I was with Anil Madhav Dave ji till late last evening, discussing key policy issues. This demise is a personal loss.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2017
उन्होंने कहा, 'मेरे मित्र और सहयोगी पर्यावरण मंत्री अनिल माधव जी की मौत की खबर सुनने के बाद मैं हैरान हूं। श्रद्धांजलि।'
पीएम मोदी ने कहा, 'अनिल माधव जी को अच्छे जनसेवक के तौर पर याद किया जाएगा। पर्यावरण के क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय काम किये हैं।'
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि दवे को उनके विनम्र व्यक्तित्व के लिए याद रखा जाएगा। सोनिया ने एक बयान में कहा, 'उनके अचानक निधन से सदमे में हूं। दवे एक मृदुभाषी और विनम्र स्वभाव वाले व्यक्ति थे। उन्हें अपने विनम्र व्यक्तित्व के लिए याद रखा जाएगा।'
सोनिया ने दवे के परिवार, प्रशंसकों और समर्थकों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, 'बड़े भाई, घनिष्ठ मित्र श्री अनिल माधव जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ। यह निजी क्षति है।'
आदरणीय श्री @anilmdave के रूप में देश ने एक सच्चा देशभक्त और माँ नर्मदा का सपूत खो दिया है। इस क्षति की भरपाई कभी न हो सकेगी।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2017
उन्होंने कहा, 'आदरणीय श्री अनिल माधव के रूप में देश ने एक सच्चा देशभक्त और माँ नर्मदा का सपूत खो दिया है। इस क्षति की भरपाई कभी न हो सकेगी।'
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- केंद्रीय पर्याणरण मंत्री अनिल माधव दवे का दिल का दौरा पड़ने से निधन
- मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता थे दवे, पीएम मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
- अनिल माधव दवे के सम्मान में आधा झुकेगा राष्ट्रीय धव्ज
Source : News Nation Bureau