Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, कितने राज्यों में फैला ब्लैक फंगस और किसे बना रहा ज्यादा शिकार

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि गुजरात में 2165, महाराष्ट्र में 1188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Dr Harsh Vardhan

हर्षवर्धन ने बताया, देश के इतने राज्यों में फैला Black Fungus( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस की दस्तक लोगों को बेचैन कर रही है. इस बीमारी से आम लोग परेशानी और चिंता में आ गए हैं, जो होना स्वभाविक है. क्योंकि ब्लैक फंगस देश के 18 राज्यों में पैर फैला चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को बताया है कि आज सुबह तक म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) 18 राज्यों में अपनी जड़ें जमा चुका है. अब तक देशभर में 5424 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने यह भी बताया है कि इन मरीजों में से 55 फीसदी मरीज शुगर पेसेंट हैं.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : लॉकडाउन में अब मंत्रियों के भी बाहर निकलने पर रोक, बिहार सरकार का आदेश 

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की 27वीं बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि आज सुबह तक देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5424 मरीज मिले हैं. गुजरात में 2165, महाराष्ट्र में 1188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 5424 मामलों में से 4556 मामलों में पहले कोविड संक्रमण था, जबकि 55 फीसदी मरीजों को डायबिटीज था.

वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड के चलते देश में पिछले 24 घंटे में 4454 दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुईं हैं. सबसे ज़्यादा 1,320 मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं. इसके अलावा कर्नाटक में 624, तमिलनाडु में 422 और उत्तर प्रदेश में 231 मरीजों ने अपनी जान गवाई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि देश के 16 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा है, ये राज्य हैं- कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पुडुचेरी, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम और लक्षद्वीप हैं. 

यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस : एंटीबायोटिक्स, स्टेरॉइड्स और ज्यादा स्टीम...ये मिश्रण बढ़ा रहा महामारी का खतरा?

आपको बता दें कि भारत में आज कोरोना वायरस के 2,22,315 ताजा मामलों के साथ आएं है, जो 21 अप्रैल के बाद से संक्रमण में सबसे कम रहे. भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,67,52,447 है, जिसमें 27,20,716 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,03,720 मौतें हुई हैं. कोविड 19 के कारण 4,454 नई मौतों के साथ, भारत में सोमवार को मौत का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया. इस बीच ब्लैक फंगस भी कहर बरपा रहा है. डॉक्टरों की मानें तो ब्लैक फंगस दिल, नाक और आंख को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. फेफड़ों पर भी इसका असर है. यह ज्यादा कोविड से ठीक हुए लोगों को अपना शिकार बनाता है.

HIGHLIGHTS

  • 18 राज्यों में फैला ब्लैक फंगस
  • देशभर में 5424 मामले दर्ज हुए
  • डॉक्टर हर्षवर्धन ने दी जानकारी
dr-harsh-vardhan black-fungus Harsh Vardhan ब्लैक फंगस mucormycosis Black Fungus Case in India म्यूकरमाइकोसिस
Advertisment
Advertisment
Advertisment