केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव के साथ हुए 10 राज्यों की 54 सीटों पर हुए ही उपचुनावों में जीत के बाद विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनको लगता है कि वो 100 झूठ बोलेंगे तो वो सच हो जाएगा. गुजरात के कच्छ में विकास उत्सव 2020 कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'कुछ राजनीतिक दल जो वक्रदृष्टा हैं, वो राजनीतिक चीज को भी वक्रदृष्टि के तौर पर देखते हैं. वो बहुत बोलते हैं, हर रोज एक बार बोलते हैं. उन्हें शायद ये समझ में आ गया है कि 100 झूठ बोलते हैं तो सच हो जाता है.'
अमित शाह ने कहा, साल 2001 में जब भुज में भूकंप आया था तब मैं यहां आया था. उस वक्त ये जगह पूरी तरह से नष्ट हो गई थी. भूंकप की तबाही ने यहां की जमीन को हिलाकर रख दिया था लेकिन अब नरेंद्र मोदी जी के बेहतरीन नेतृत्व के बाद यहां पर मॉल और इमारतों के निर्माण ने इस जगह की तस्वीर ही बदल दी है. ये विकास भुज के लोगों के लिए सबूत है कि काम हो रहा है. शाह ने आगे कहा, भूकंप के बाद कच्छ और भुज अगर आज फिर से खड़ा हो गया है तो इसका पूरा श्रेय मोदी जी की दूरदर्शिता और भुज के लोगों के संघर्ष करने के जज्बे और परिश्रम को जाता है. गृहमंत्री ने कहा, इस 'विकासोत्सव' का उद्देश्य हमारे सीमावर्ती गांवों के निवासियों को सुविधाएं प्रदान करना है जो अन्य गांवों में उपलब्ध हैं.
When I visited Bhuj in 2001 after the earthquake, it was in shambles. All places of residence were flattened. Now malls & buildings have been erected in such numbers. This development is a testament to the resilience of the people of Bhuj: Amit Shah, Union Home Minister https://t.co/GHv0XGKNah pic.twitter.com/fZSPonR7oE
— ANI (@ANI) November 12, 2020
अमित शाह ने कच्छ में विकास उत्सव 2020 कार्यक्रम में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'वो कहते हैं कि हम कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने में विफल हो गए, धारा 370 क्यों हटाया? सीमाओं की सुरक्षा का हाल क्या है? अभी भी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, मणिपुर सभी जगह हुआ, यहां पर इन वक्रदृष्टा नेताओं का सूपड़ा साफ कर दिया. इतना ही नहीं देश की जनता ने हर ऐसे नेताओं को संदेश दिया कि 135 करोड़ की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरहा खड़ी है.'
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा. विपक्ष को लताड़ लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि, 'मैं मानता हूं कि चुनावों के दौरान देश और राज्यों से जो जनादेश आता है, वही सच होता है, और बिहार विधानसभा चुनाव सहित 10 राज्यों में हुए उपचुनावों में जीत के बाद आज साबित हो गया है कि देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है.'
Source : News Nation Bureau