HM अमित शाह ने PM मोदी क्रॉस कंट्री स्लम रन को झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर क्रॉस कंट्री स्लम प्रतियोगिता का आयोजन किया है. दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. अमित शाह ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी के...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Cross Counrt Run

Cross Counrt Run( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर क्रॉस कंट्री स्लम प्रतियोगिता (PM Modi cross-country slum run) का आयोजन किया है. दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. अमित शाह ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व क्रिकेटर इशांत शर्मा समेत तमाम अहम लोग मौजूद रहे.

बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि इस स्लम दौड़ को 4 हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें से सबसे छोड़ा 2.5 किमी का है, जिसमें 10 से 15 वर्ष की लड़कियां और लड़के भाग लेंगे. 2.5 किमी की एक अन्य दौड़ में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकेगा. इस दौड़ में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे ही हिस्सा ले रहे हैं. ये दौड़ प्रतियोगिता मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से शुरू होकर इंडिया गेट तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: ओडिशा : हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी पटरी से उतरी, मचा हड़कंप

एएनआई ने भी इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है. जिसमें लिखा है, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रॉस कंट्री स्लम रन को झंडी दिखाकर रवाना किया.'

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्रॉस कंट स्लम रेस
  • 4 अलग-अलग श्रेणियों में हो रही दौड़
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से कार्यक्रम की शुरुआत

Source : News Nation Bureau

amit shah अमित शाह cross-country slum run Dhyan Chand National stadium
Advertisment
Advertisment
Advertisment