भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्रिपल तलाक की तुलना सती प्रथा से कर दी है. नकवी ने कहा भारत से बुरी प्रथाओं और गलत परंपराओं को खत्म करने के लिए इस देश के समाज सुधारकों ने सबसे पहले बाल विवाह फिर सती प्रथा और उसके बाद अन्य कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए अभियान चलाए और इसमें सफल भी हुए. तो फिर ट्रिपल तलाक क्यों नहीं हटाया जाना चाहिए. नकवी ने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल संसद के दोनों सदनों में पारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का पता बताने वाले को इस गांव के लोग देंगे 15000 रुपये, जानिए वजह
नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'कांग्रेस के नेता कभी सशस्त्र बलों का अपमान करते हैं कभी वो महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की राह में रोड़ा बन जाते हैं ट्रिपल तलाक का किसी भी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है यह गलत परंपराओं और गलत प्रथाओं से संबंधित हैं.'
यह भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा, गरीब छात्रों को मिलेगी 100 फीसदी स्कॉलरशिप
HIGHLIGHTS
- मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्रिपल तलाक को लेकर दिया बयान
- ट्रिपल तलाक की तुलना सती प्रथा से की
- समाज से कुरीतियों को हटाने का किया आह्वान