Nitin Gadkari News: केन्द्रीय परिवहन और सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ( Union Minister Nitin Gadkari ) को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उनको सरकारी नंबर पर फोन करके दी गई है. गडकरी के मिली इस धमकी के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. नागपुर पुलिस ने उनकी सुरक्षा पढ़ा दी है. इसको साथ फोन करने वाले को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में आज सुबह 11:30 और 11:40 बजे दो धमकी भरे फोन आए। नागपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Train Ticket Refund: 3 घंटे से ज्यादा लेट हो रही आपकी ट्रेन तो ऐसे पाएं टिकट रिफंड का पैसा
Maharashtra | Union Minister Nitin Gadkari's office in Nagpur received two threatening calls at 11.30 am and 11.40 am. Further investigation is going on: Nagpur Police
— ANI (@ANI) January 14, 2023
डीसीपी नागपुर राहुल मदाने ने बताया कि तीन फोन कॉल आए थे। डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक विश्लेषण चल रहा है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीसीपी ने आगे बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन पर बीएसएनएल से सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आईं। कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आगे की जांच चल रही है.
Electricity Bill: बिजली बिल हमेशा आएगा जीरो! बस एक बार खर्च करने होंगे 443 रुपए
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से सांसद हैं. गडकरी के गिनती ऐसे मंत्रियों में की जाती है, जो राजनीतिक बयानबाजी से दूर अपने काम के प्रति संकल्पित रहते हैं. गडकरी ने पिछले दिनों अपने एक बयान में कहा था कि 2024 तक भारत की सड़के अमेरिका से भी अच्छी होंगी.
Source : Agency