अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने जान बचाने के काम किया है. इस बजट में क्या किया जाए, इस पर विचार किया गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में 137 प्रतिशत खर्च किया गया है. बजट में ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिससे रोजगार मिलेगा. जीएसटी कलेक्शन एक करोड़ से ज्यादा हुआ है.
यह भी पढ़ेंःकृषि मंत्री बोले- इस बजट से किसानों की दूर होंगी सारी आशंकाएं
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बजट में MSME, इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया है. निवेश हो, उद्योग हो, बुनियादी ढांचा हो, इन क्षेत्रों में यह बजट सकारात्मक बदलाव लाएगा. बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए अलग से 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
यह भी पढ़ेंःममता बनर्जी ने की केंद्र सरकार के बजट की आलोचना, कहा- ये जनविरोधी Budget
उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट 73 हजार करोड़ रुपये किया है. किसानों के खाते में पैसे किए. मेट्रो लाइन को दोगुना करने का लक्ष्य है. हमने जान बचाने का काम किया है. कोरोना वायरस से मृत्युदर सबसे कम भारत में है. हिंदुस्तान को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.