केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने कहा कि तमिलनाडु चरमपंथी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्लीकट्टू के दौरान यह साफ दिखता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'तमिलनाडु चरमपंथी गतिविधियों के लिए प्रजनन स्थल बन रहा है, यह जल्लीकाट्टू विरोध प्रदर्शन के दौरान दिखाई दे रहा था और मैं इसे डेढ साल से कह रहा हूं लेकिन किसी ने मुझे गंभीरता से नहीं लिया।'
राधाकृष्णन ने सरकार से सवाल उठाते हुए कहा, 'पहाड़ी इलाकों में नक्सल प्रशिक्षण शिविर हो रहे हैं। सरकार क्यों काम नहीं कर रही है?'
उन्होंने कहा कि अगर इस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार सहयोग मांगेगी तो केंद्र सहायता के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने सूबे में अतिवादी गतिविधियों को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरा।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau